Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गणेश विसर्जन पर स्वरा के साथ जमकर नाचे सलमान

सलमान खान गणेश उत्सव के दूसरे दिन बहन अर्पिता खान शर्मा के घर गणेश विसर्जन पर परिवार के साथ पहुंचे। सलमान ने न केवल अपने भतीजे आहिल के साथ गणेश आरती की, बल्कि जमकर भी नाचे। गणेश विसर्जन के दौरान नाच रहे सलमान का वीडियो वायरल हो गया है। उनके साथ स्वरा भास्कर भी नाचती नजर आ रही है। सलमान को बराबर डांस में टक्कर दे रही स्वरा का डांस काफी बिंदास और मुंबईयां अंदाज का था। ढोल-ताशों पर सलमान खान खूब नाच रहे हैं। गणेश विसर्जन में सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, नेहा धूपिया और अंगद बेदी सहित कई सेलेब्स ने शिरकत कीबता दें कि सलमान खान आगामी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा. किच्चा सुदीप और अरबाज खान होंगे। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ