Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्वालियर में बिग बाजार और रिलायंस के शाॅपिंग माॅल में रखे सामान में कीड़े पाए गए। जिस पर अधिकारियों ने जांच की


आलीशान स्टोर, एयरकंडीशन और तेज कूलिंग में चमचमाते फल और सब्जियां जरूरी नहीं हैं कि ताजा हों। बड़े ब्रांडों के इन स्टोर पर ही गुरुवार को सड़े और कीड़े लगे फलों का ढेर मिला है। फिक्स दामों पर आप जो फल खरीद लेते हैं वह फ्रेश और सही हो अब इसकी गारंटी नहीं है।


फलों पर मोम (वैक्स)की कोटिंग मिली है जो करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी की टीम ने रेलवे स्टेशन के पास डीबी मॉल स्थित बिग बाजार और सिटी सेंटर के रिलायंस स्मार्ट स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। इन स्टोरों पर सड़े और कीड़े लगे फल मिले और खराब फलों को विनिष्ट कराया गया। दोनों स्टोरों से सेब की कोटिंग के सैंपल लिए गए हैं।


 


जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार वंदना यादव और फूड ऑफिसर सतीश शर्मा, लखनलाल,निरूपमा शर्मा,विनोद सरगैया और लोकेंद्र सिंह की टीम पहले डीबी मॉल पहुंची। यहां बिग बाजार के फूड सेक्शन में जांच पड़ताल शुरू की। यहां अमरूद, पपीता, सेब, हरा सेब सहित सभी फलों को चेक किया गया तो अमरूद में कीड़े भी मिले।


स्टोर मैनेजर अमित श्रीवास्तव से स्टोर के स्टॉक को लेकर जानकारी भी ली गई। यहां से वैक्स कोटेड हरा सेब,वैक्स कोटेड लाल सेब के सैंपल लिए गए। सिटी सेंअर स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर से वैक्स कोटेड सेब का सैंपल लिया गया। यहां करीब 25 किलो खराब सेब सहित अन्य फलों को फिंकवाया गया।


 


कौन से सेब किस क्वालिटी का नहीं बता पाया स्टाफ


नायब तहसीलदार वंदना यादव ने बिग बाजार स्टोर में स्टाफ से पूछा कि कौन सा सेब किस क्वालिटी का है और स्टॉक कहां का है तो स्टोर स्टाफ नहीं बता सका। स्टाफ का कहना था कि हम तो वेंडर से मंगवाते हैं वही दे जाता है। तहसीलदार ने कहा कि इतना बड़ा स्टोर चला रहे हैं और आपको यह तक नहीं पता,यह सब बहानेबाजी बंद करें। फलों पर वैक्स कोटिंग किए जाने पर वैक्स कोटिंग का मार्क न लगाने का कारण पूछा तो स्टाफ पर कोई जवाब नहीं था।


 


प्यूरालाइटः रिपोर्ट आने पर केमिकल का स्टॉक सील


बड़ागांव में प्यूरालाइट डेयरी फार्म पर प्रशासन के छापे के दौरान मिले केमिकल को सील कर कमरे में रखवा दिया गया है। यह कमरा फार्म पर ही है जिसे लॉक करा दिया गया है। अब केमिकलों की रिपोर्ट आने के बाद ही सील खोली जाएगी। एसडीएम पुष्पा पुषाम ने बताया कि प्यूरालाइट डेयरी फार्म पर काफी मात्रा में मिले केमिकल की जांच लैब में कराई जा रही है।


 


इनकी रिपोर्ट जल्द भेजने को लेकर पत्र भी लिखा जाएगा। वहीं प्यूरालाइट के डायरेक्टर विजय वर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी के उत्पाद शुद्व हैं और जांच रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जाएगा। यहां पानी न होने के कारण आगरा में दुधारू पशुओं को रखा जा रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ