हनीट्रैप मामले में आने वाले दिनों में कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं। सरकार के रुख से लग रहा है कि एसआईटी जांच के दौरान सामने आने वाले कुछ नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है। शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान से इस कयास को बल मिल रहा है।
वर्मा ने इंदौर में बयान दिया है कि हनीट्रैप मामले में जल्द ही बड़े खुलासे होंगे। वर्मा ने हनीट्रैप मामले पर पूछे गए सवालों पर साफ कहा कि जांच में किसी को भी बचाया नहीं जाएगा। इस मसले पर मैंने खुद भी एसआईटी के प्रमुख संजीव शमी से चर्चा की है।
उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए कहा है। इसमें जो भी नाम आएंगे, सरकार की ओर सबका खुलासा किया जाएगा। झाबुआ उपचुनाव में टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष के बीच मंत्री वर्मा ने दावा किया कि उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी
0 टिप्पणियाँ