09 सितंबर को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?
-आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं
-12 महीने में बुजुर्गों, शिक्षकों, गुरु का साथ मिलेगा
-लिवर परेशान कर सकता है
-गुस्से पर भी काबू रखें
-पीले रंग का धागा दाहिनी कलाई में बांधें
-किसी बुजुर्ग के हाथ से धागा पहनें
-पूरे साल भर धागा धारण करके रखें
-रोजाना बुजुर्गों की किसी ना किसी रूप में सेवा करें
0 टिप्पणियाँ