Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कमलनाथ सरकार प्रदेश की ब्रांडिंग के लिए गुजरात की तर्ज पर अभिनेता गोविंदा को स्टेट आइकॉन बनाएगी


भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश की ब्रांडिंग के लिए गुजरात की तर्ज पर अभिनेता गोविंदा को स्टेट आइकॉन बनाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।


बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में होने वाले मैग्नीफिसेंट मप्र कार्यक्रम से पहले इसकी घोषणा हो सकती है। वे प्रदेश के पर्यटन से लेकर यहां की खूबियों का प्रचार करेंगे। गोविंदा की दो-तीन बार मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात भी हो चुकी है।


 अभिनेता गोविंदा के जरिए सरकार मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करवाना चाहती है। मुख्यमंत्री प्रदेश हित में उनका उपयोग करने की बात पहले ही कह चुके हैं। बताया जा रहा है कि जिस तरह से गुजरात सरकार ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर गिर, कच्छ का रण आदि का प्रचार किया था, ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश भी गोविंदा का उपयोग करेगी।


 


टाइगर स्टेट और प्राकृतिक छटा से भरपूर प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं जो पर्यटकों को लुभाती हैं। मुख्यमंत्री इस क्षेत्रों को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। इसके मद्देनजर पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वालों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। वन विभाग से भी टाइगर स्टेट होने का लाभ उठाने की रणनीति बनाने के लिए कहा गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ