केंद्रीय पर्यावरण व वन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो को पर छात्रों ने हमला कर दिया। उनके साथ झूमाझटकी भी की गई और उन्हें खींचने की भी कोशिश की गई।
यहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। तभी छात्रों ने उन्हें GO BACK नारे लगाना शुरू कर दिया। जैसे ही बाबुल परिसर में पहुंचे छात्रों के एक समूह ने उन पर हमला बोल दिया।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। राज्यपाल ने बाबुल को छात्रों के घेरे से निकालकर अपनी कार में बिठाया। राज्यपाल शाम करीब 7 बजे मौके पर पहुंचे थे और रात करीब 8.15 बजे बाबुल को लेकर उनकी गाड़ी निकल पाई।
आरोप है कि हमलावर छात्र उनका कॉलर पकड़ कर बाहर खींचने लगे थे। अंगरक्षकों ने विरोध किया तो हमलावर छात्र उन पर भी टूट पड़े। इस दिन ABVP की तरफ से विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस घटना के बाद से परिसर में काफी तनाव का माहौल बन गया था।
0 टिप्पणियाँ