Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केरल में 6 सेल्समैन की किस्मत रातोंरात उस वक्त बदल गई जब उनकी 12 करोड़ की बंपर लॉटरी लग गई


 केरल में सेल्समैन की नौकरी करने वाले 6 लोगों की ऐसी किस्मत खुली की उनकी जिंदगी रातोंरात बदल गई है। गुरुवार को केरल लॉटरी डिपार्टमेंट द्वारा बंपर लॉटरी थिरुवोनम बंपर का ड्रॉ निकाला गया था। इस ड्रॉ में पहला ईनाम 12 करोड़ का था। जो लॉटरी खुली थी उसका नंबर TM 160869 था। यह पहला मौका था जब केरल में इतनी बड़ी राशि की लॉटरी खोली गई थी।


लॉटरी नंबर खुलने के बाद विभाग द्वारा उन लोगों की तलाश की गई जिनके पास यह लॉटरी नंबर था। जिस वक्त विभाग लॉटरी धारक की तलाश कर रहा था, उसी दौरान लॉटरी खरीदने वाले शख्स अपने रोजमर्रा के काम के तहत सेल्समैनशिप कर रहे थे।


 


यहां दिलचस्प बात यह थी कि लॉटरी किसी एक व्यक्ति ने नहीं खरीदी थी बल्कि साथ काम करने वाले 6 दोस्तों ने इसे खरीदा था। राजीवन, रामजिम, रोनी, विवेक, सुबिन और रथीश ने मिलकर लॉटरी के दो टिकट साथ मिलकर खरीदे थे।


जब उन्हें पता लगा की बंडर ड्रॉ खुल गया है तो सभी ने टिकट से उसका मिलान किया। दो टिकटों में से एक टिकट का नंबर बंपर ड्रॉ के नंबर से मिल गया। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बात को मानने में ही उन्हें घंटों लग गए। ये सभी लोग करुणागपल्ली इलाके के कोल्लाम जिले में मौजूद चुंगठ ज्वेलरी शॉप में सेल्समैनशिप का काम करते हैं।


 


सुबिन के मुताबिक, हम लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हम करोड़पति बन गए। हम छह दोस्त हैं जिन्होंने साथ मिलकर टिकट खरीदा था। शुरुआत में सिर्फ तीन दोस्त ही टिकट खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे थे लेकिन गुरुवार को खुलने वाले ड्रॉ के लिए हमने बुधवार शाम को हमने तय किया कि टिकट खरीदेंगे और रोमी जाकर 2 टिकट लेकर आया था। खरीदे गए टिकट मैंने अपने पास रखे थे। जब दोस्तों ने बताया कि हमारी लॉटरी लगी है उसके बाद मुझे इसका पता चला।


इतनी बड़ी राशि जीतने वाले इन दोस्तों का कहना है कि सभी पर कई जिम्मेदारियां हैं, ऐसे में उन्हें पूरा करने के बाद जीती हुई राशि का एक हिस्सा वे चैरेटी वर्क में खर्च करेंगें। बता दें कि 12 करोड़ की राशि जीतने के बाद सभी तरह के टैक्स कटने के बाद लगभग 7.5 करोड़ की राशि विजेताओं को मिलेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ