Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सोमवार से पंजीयन शुरू होगा। यह काम 16 अक्टूबर रात आठ बजे तक चलेगा


 मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सोमवार से पंजीयन शुरू होगा। यह काम 16 अक्टूबर रात आठ बजे तक चलेगा। पंजीयन एमपी किसान ऐप, ई-उपार्जन मोबाइल ऐप और ई-उपार्जन केंद्रों पर करवाया जा सकेगा।


खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस बार समर्थन मूल्य पर धान 1815 रुपए, धान ए-ग्रेड 1835 रुपए, ज्वार 2550 रुपए तथा बाजरा दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। पंजीयन के बाद किसान की पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। पंजीयन की सूचना किसान को एसएमएस और उपार्जन पोर्टल से मिलेगी। भू-स्वामियों को पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ