देश में दिन पर दिन शिक्षा का स्तर सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। छात्रों को भारी भरकम बैग से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। तेजी से हाईटेक हो रही दुनिया के बीच अब मणिपुर राज्य में पहली से आठवीं तक के छात्रों को थोड़ी राहत दी गई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि छात्रों के लिए सभी वर्किंग शनिवार को 'No School Bag Day' रखा जाएगा। इस आदेश के बाद शनिवार को पहली से आठवीं तक के छात्रों को शनिवार को बस्ते के बोझ से निजात मिल सकेगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि अब हर शनिवार को पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिए 'No School Bag Day' रखा जाएगा। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, ऐसे में हमें छात्रों को कुछ आजादी देने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है
0 टिप्पणियाँ