इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन का एक बड़ा स्टेशन एमआर-10 ब्रिज के पास कुमेड़ी में बनाया जाएगा। वहीं आईडीए द्वारा आईएसबीटी भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री कमल नाथ 14 सितंबर को सुबह 10.35 बजे प्रोजेक्ट की लाइन का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह के अलावा कई अन्य मंत्री और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इससे पहले यहां 11 बजे सीआईआई द्वारा आयोजित लीडरशिप कॉन्क्लेव भी होगा।
इसमें भी मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। बारिश को देखते हुए कुमेड़ी में दो वाटरप्रूफ डोम बनाए जा रहे हैं। गुस्र्वार को प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कुमेड़ी और कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, विधायक विशाल पटेल, संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव, अश्विन जोशी के अलावा नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, एसपी कृष्णा वेतू, मोहम्मद युसूफ, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार जैन, अजयदेव शर्मा, एसडीएम राकेश शर्मा सहित मेट्रो कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
मैंने करवाया था मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू : विजयवर्गीय
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शनिवार को इंदौर में शिलान्यास होने जा रहा है, लेकिन इसके पहले इस पर राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत करवाई थी। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन के स्टॉपेज, रूट उन्होंने ही तय किए थे। भले ही शिलान्यास मुख्यमंत्री कमलनाथ करें, लेकिन पूरा प्रदेश जानता है कि मेट्रो प्रोजेक्ट शिवराज सरकार की देन है। विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार से अनुबंध इस साल 19 अगस्त को हुआ। विजयवर्गीय और माया सिंह जब मंत्री थे, तब मेट्रो प्रोजेक्ट पर देरी हो रही थी और विधानसभा में तत्कालीन मंत्री बाबूलाल गौर ने इसे लेकर कटाक्ष किए थे
0 टिप्पणियाँ