पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। आज भी पाक सेना की ओर से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर को तोड़ा गया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। दोनों और से लगातार गोलीबारी हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान पिछले कुछ वक्त में कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में है। पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात भी बनाने की तैयारी में है। हाल ही में पीओके में पाकिस्तान सेना के लगभग 2 हजार जवानों को तैनात किया गया है। वहीं पाक की ओर से नियंत्रण रेखा पर आम लोगों को भारत में भेजने की कोशिश भी की जा चुकी है
पाकिस्तान इस वजह से बौखलाया है
भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई सहयोग ना मिलने के बाद अब पाक अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन भारतीय सीमा में एंट्री के लिए सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए पाक सेना उनकी पूरी मदद कर रही है।
हालांकि भारतीय सेना सीमा पर से हो रही हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए है। सीमा पर माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन भी किया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ