पाकिस्तान से हथियारों की बड़ी खेप को सीमा पार से लाने वाले ड्रोन को पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है। पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर इस ड्रोन को भारत-पाक सीमा पर स्थित जिला तरनतारन के झब्बाल क्षेत्र से बरामद किया है। गौरतलब है हथियारों के साथ पकड़े गए खालिस्तान जिदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों ने गिरफ्तारी से पहले इस ड्रोन को जलाकर नष्ट करने की कोशिश भी की थी, लेकिन जब यह पूरी तरह जल नहीं पाया तो उसको झब्बाल के एक खाली गोदाम में छिपाकर रख दिया गया।
रिमांड के दौरान पूछताछ में आतंकी आकाशदीप सिह और उसके साथियों ने जैसे ही इस ड्रोन का राज खोला तो एसएसओसी की टीम ने यह अधजला ड्रोन इस गोदाम से बरामद कर लिया। एसएसओसी के एक अधिकारी के मुताबिक ड्रोन को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आईएसआई की ओर से भेजे गए इस ड्रोन में किस तरह के उपकरण फिट किए गए थे। यह भी जांच का विषय है कि आखिर कंटीली तार के पास लगे भारतीय रडार उस ड्रोन को डिटेक्ट क्यों नहीं कर पाए।
पकड़े गए ड्रोन का वजन करीब 10 किलो है और यह एक बार में साढ़े चार किलो की एक के बाद एक-47 राइफल को उड़ाकर ला सकता है। अब इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि यह ड्रोन कितनी बार कंटीली तार पार करके भारत आया। केवल एक ही ड्रोन इस काम में लगाया गया था या ड्रोन की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से तीन-चार तरह के ड्रोन में जाली करंसी और हथियार भेजे गए होंगे। इसे लेकर ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआइसी) में आतंकी आकाशदीप सिह उर्फ आकाश, बलवंत सिह उर्फ बाबा उर्फ निहंग, हरभजन सिह, बलबीर सिह और मान सिह से पूछताछ जारी है।
आकाशदीप सिह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक रंजीत सिह नीटा से वह कई बार फोन पर बात कर चुका है। उसको नीटा का नंबर जर्मनी में बैठे आतंकी गुरमीत सिह उर्फ बग्गा ने दिया था। बग्गा के इशारे पर नीटा आईएसआई को हथियार सीमा पार पहुंचाने के लिए सुरक्षित जगह बता रहा था। वहीं, इन हथियारों की खेप के लिए लोकेशन और टाइम आकाशदीप खुद सेट करता था।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने ड्रोन का मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी ड्रोन से हथियारों और गोला-बारूद की खेप भारत में गिराने की घटना बेहद गंभीर है। यह पाकिस्तान का नया हथकंथा है। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस मामले को जल्द संभाला जाए।'
ड्रोन के जरिए हथियार आना पंजाब पुलिस, बीएसएफ और एयरफोर्स के लिए बड़ी चुनौती है। इस पर हम मिलकर काम कर रहे हैं। रेफरेंडम 2020 का पंजाब में कोई असर नहीं है। -दिनकर गुप्ता, डीजीपी पंजाब
0 टिप्पणियाँ