Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रदेश में मिलावटखोरों पर कार्रवाई बेहतर चल रही है और अब यह नारा ही बन गया है कि प्रदेश में जब हैं सिलावट,नहीं होगी मिलावट


ग्वालियर। मेला परिसर में आयोजित अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मेलन में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग से मेरा राजनैतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता है। बाबा साहेब अकेले वर्ग विशेष के नहीं बल्कि देश की सवा सौ करोड़ आबादी की धरोहर हैं। हमें एकता का परिचय देना चाहिए और अहिंसा के रास्ते पर हमेशा चलना चाहिए। पांच उंगलियां अकेले प्रयास करें तो कुछ नहीं हो सकता लेकिन मुट्ठी बन जाए तो ताकत बन सकती है। प्रदेश में मिलावटखोरों पर कार्रवाई बेहतर चल रही है और अब यह नारा ही बन गया है कि प्रदेश में जब हैं सिलावट,नहीं होगी मिलावट।


व्यापार मेला रंगमंच पर आयोजित अनुसूचित जाति वर्ग का सम्मेलन का आयोजन पुरूषोत्तम बनोरिया ने किया जिसमें अध्यक्षता अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने की ,विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक मुन्नालाल गोयल जी,मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर जी शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम बनोरिया द्वारा 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर खाली पड़े बैकलॉग पद 1 वर्ष के अंतकाल में भरने,शिवराज सरकार के समय से बंद सिंधिया स्कूल में निशुल्क शिक्षा को पुन प्रारम्भ करने,समाजसेवियों व 2 अप्रैल में अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगो पर दर्ज झूठे मुकदमे वापिस करने ,अनुसूचित जाति-जनजाति व सर्वहारा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृति बढ़ाने , पट्टे देना तथा 2016 से बंद पड़े कन्या आश्रमों को पुन चालू करने की मांगे रखी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ