Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोजाना 40 रुपए तक देकर 60 की उम्र के बाद पा सकते हैं 10 हजार की पेंशन हर महीने, जानें कैसे


आज के वक्त में बढ़ती महंगाई और भागदौड़ के बीच इंसान अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाता। लाइफस्टाइल मेंटेन करने के चक्कर में कईं बार वो अपने बुढ़ापे के लिए बचत नहीं कर पाता और ऐसे में उसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


आपके साथ भी ऐसा ना हो इसलिए सबसे अच्छा तरीका है अपने बुढ़ापे के लिए आज से ही बचत करना। हालांकि, यंगस्टर्स अभी से अपने लिए पेंशन की राशि जोड़ने लगे हैं और अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो जल्द कर लें क्योंकि 40 रुपए रोज से भी कम में आप अपने लिए 60 साल की उम्र तक पेंशन की अच्छी राशि जमा कर सकते हैं।


 


केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अटल पेंशन स्कीम आपको कुछ ऐसा ही फायदा देती है। इसमें अगर आप आज से ही बचत शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको इतनी पेंशन जरूर मिल जाएगी जिसमें आपके जरूरी खर्च चल जाएं। इस पेंशन स्कीम में शामिल होने की सबसे कम उम्र 18 साल है। अगर आप 18 साल की उम्र के हैं और हर महीने इसमें 210 रुपए डालते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको 5000 रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी।


यहां तक की 39 साल से कम उम्र के शादीशुदा लोग भी इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश के बाद उन्हें एक साथ 10,000 रुपए महीने की पेंशन मिलेगी। इस पूरी प्रक्रिया को इस तरह समझें। मान लीजिए एक दंपति 30 साल का है और हर महीने 577 रुपए अलग-अलग रूप से पेंशन स्कीम में डालता है तो वो 1154 रुपए निवेश करता है। 30 दिन के हिसाब से देखा जाए तो यह रकम 38.4 रुपए होती है। इसका मतलब रोजाना 40 रुपए से भी कम में 60 साल की उम्र के बाद इस दंपति को 10,000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।


 


इसके अलावा इस पेंशन स्कीम के लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को 8.50 लाख रुपए मिलेंगे साथ ही वह पूरी पेंशन मिलती रहेगी जो पहले मिल रही थी।


जानिए कैसे लें लाभ


 


आयु सीमा: अटल पेंशन योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। अधिकतम आयु 40 वर्ष है। यह पेंशन राशि 60 वर्ष की उम्र में भुगतान की जाएगी। आवेदन करने वाले का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए।


कागजातः आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को अपना आधार और मोबाइल नंबर देना होता है।


 


राशि: कोई भी व्यक्ति इस पेंशन योजना में रुपये की निश्चित राशि इन्‍वेस्‍ट कर सकता है। यह राशि 1 से लेकर 5 हज़ार रुपए तक हो सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ