सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बड़ी उछाल के साथ खुला है। शेयर बाजार में 1100 अंकों की बढ़त नजर आई है। शेयर बाजार पर मोदी-ट्रंप की मुलाकात का असर नजर आ रहा है। बीते सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर बाजार में जमकर उछाल नजर आया था, जब वित्तमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की थीं। निफ्टी में भी 270 अंकों की उछाल आई है।
फिलहाल सेंसेक्स 38,742 पर है वहीं निफ्टी 11,492 पर है। शुरुआती उछाल के बाद हालांकि बाजार में थोड़ी गिरावट आई है।
बीते शुक्रवार को बढ़त हुई थी 2 हजार के पार
शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएँ की थी। इसका ही असर था कि बाजार पिछले दस साल की ऊँचाई को पार करते हुए 2000 अंकों को पार कर गया था। इसके बाद 1921 अंकों की तेजी के बाद बाजार बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1921 अंक चढ़कर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 569 अंकों की बढ़त के साथ 11,275 के स्तर पर बंद हुआ।
0 टिप्पणियाँ