शाजापुर। शहर के नाथ बड़ा क्षेत्र में देर रात एक चल समारोह में पथराव हो गया। इसके बाद कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, वाहनों में आग भी लगाई गई। कार, ऑटो रिक्शा सहित आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोलों का भी प्रयोग करना पड़ा। हंगामा करने वाले लोग मशालें लेकर कई क्षेत्रों में घुस गए थे।
सूचना मिलने के बाद उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, एसपी पंकज श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चल समारोह निकाला गया
0 टिप्पणियाँ