शहर में मेट्रो ट्रेन के शिलान्यास के लिए 14 सितंबर को बड़े कार्यक्रम की तैयारी है। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री हरदीपसिंह पुरी के आने की भी संभावना है। अधिकृत कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन और नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मेट्रो के लिए केंद्र, राज्य और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के बीच एमओयू होने के बाद इस प्रोजेक्ट के गति पकड़ने के आसार हैं।
गुरुवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीषसिंह, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए तीन जगह दौरा किया। अधिकारियों ने विजय नगर चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) का मैदान और उज्जैन रोड पर एमआर-10 ब्रिज के पास एक स्थल देखा। बारिश को देखते हुए ऐसा स्थान देखा जा रहा है जहां सुविधाजनक स्थिति हो और पार्किंग का भी पर्याप्त स्थान हो।
इस लिहाज से अधिकारियों ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर परिसर के मैदान को बेहतर पाया है। कार्यक्रम में करीब 5-7 हजार लोगों के बैठने के लिए वॉटरप्रूफ डोम बनाया जाएगा। गौरतलब है कि शहर में फिलहाल मेट्रो के पहले चरण के पहले हिस्से के रूट पर एलिवेटेड लाइन के लिए मृदा परीक्षण का काम चल रहा है। साथ ही मेट्रो स्टेशन की डिजाइन भी अंतिम चरण में है। मेट्रो का पहला चरण 31.5 किमी लंबा होगा जिसमें कुल 29 स्टेशन होंगे। इसमें से 6 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे
0 टिप्पणियाँ