महाराष्ट्र सरकार में डेयरी विकास मंत्री और शिवसेना नेता अर्जुन खोटकर ने निजी क्षेत्र में आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य सरकार से कानून बनाकर निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई है. शिवसेना नेता ने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के समक्ष भी उठाएंगे.
मंत्री अर्जुन खोटकर ने कहा कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की भांति महाराष्ट्र में भी निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से स्थानीय युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि आगामी अक्टूबर महीने में हरियाणा और झारखंड के साथ महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है और दोनों पार्टी अगला विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेगी. इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी
0 टिप्पणियाँ