भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर में विशाखापट्टनम मैच से होगा। इस सीरीज में उतरने के साथ ही टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का मौका होगा। विराट कोहली की ये टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जीत लेती है तो भारत के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। भारत ने घर पर खेलते हुए पिछली लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतीं है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली सीरीज जीत उसके लिए 11वीं सीरीज जीत होगी और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने ही अब तक घर में लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की है, लेकिन यहां भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
बता दें कि भारतीय टीम अक्टूबर 2018 के बाद पहली बार घर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतर रही है। जाहिर है टीम इंडिया के जेहन में सीरीज जीत का लक्ष्य रहेगा। यदि टीम ये लक्ष्य हासिल कर लेती है तो वो इतिहास रच देगी। टीम लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी। अब तक कोई भी टीम अपने घर में खेलते हुए लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस मामले में भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबर हैं और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने दो बार किया ये कारनामा
ऑस्ट्रेलिया ने दो बार अपने घर में खेलते हुए 10 टेस्ट सीरीज जीती है। स्टीव वॉ और मार्क टेलर की कप्तानी में साल 1994 से 2000 के बीच लगातार 10 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि इसके बाद रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने 2004 से 2008 के बीच लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही रिकॉर्ड को दोबारा स्थापित किया। इस रिकॉर्ड की बराबरी अब भारत ने की है। भारत को अंतिम बार घर में खेलते हुए साल 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। लेकिन उसके बाद से उसने लगातार यहां टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है। अपने इस विजयी अभियान में भारत ने इस दौरान 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इसके बाद 2016-17 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को घर में खेलते हुए शिकस्त दी। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा। साल 2017-18 में भारत ने श्रीलंका को हराया जबकि 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट भी भारत ने ही जीता। पिछले साल भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज जीतकर घर में खेलते हुए लगातार 10 टेस्ट सीरीज का कारनाम किया और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की।
अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम नई है, ऐसे में भारत के अवसर भी उजले हैं
0 टिप्पणियाँ