Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन हजार कोल अफसरों को मिलेगा एक साल का परफॉर्मेंस रिलेटेट पे


 कोल कर्मचारियों के बोनस का निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है और अफसरों का परफॉर्मेंस रिलेटेट पे (पीआरपी) देने का प्रस्ताव पारित हो गया। वर्ष 2017-18 के लिए अफसरों का पीआरपी का भुगतान किया जाएगा। एसईसीएल के लगभग तीन हजार अफसरों को फायदा मिलेगा।


एसईसीएल समेत सीआइएल की अन्य अनुशांगिक कंपनी में कार्यरत अफसरों को उनके कार्य के परफॉर्मेंस अनुरूप राशि का भुगतान किया जाता है। इस बार अफसरों का पीआरपी भुगतान पर पहले निर्णय ले लिया गया। दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। यह राशि दुर्गा पूजा के पहले अफसरों के खाते में पहुंच जाएगी। अफसरों को यह उम्मीद नहीं थी कि पहली बैठक में ही पीआरपी भुगतान करने पर आला प्रबंधन अपनी स्वीकृति जता देगा।


 


यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कोलकर्मियों के बोनस का भुगतान पर पहले निर्णय लिया जाता है और दुर्गा पूजा के पहले राशि सभी कर्मियों के खाते में पहुंच जाती है। इस बार 14 सितंबर को बैठक करने का निर्णय लिया गया था, पर बाद में न तो बैठक फाइनल की गई और न ही किसी श्रमिक संघ प्रतिनिधि को बुलाया गया। अब एफडीआइ के खिलाफ सभी श्रमिक संघ हड़ताल कर रहे हैं, इसलिए बोनस मसले पर फिलहाल कोई वार्ता नहीं हो रही है। बीएमएस 27 सितंबर तक पांच दिन की हड़ताल करेगा। इस बीच प्रबंधन वार्ता करे, इसकी उम्मीद कम जताई जा रही है।


50 हजार से तीन लाख तक भुगतान


 


कोयला क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि एक वर्ष का पीआरपी भुगतान किया जाएगा। इस दौरान अफसरों के ग्रेड अनुसार यह राशि प्रदान की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक अफसरों को पीआरपी मिलेगा। हालांकि राशि गणना करने के बाद ही अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


सीआईएल में 17500 अफसर


 


कोल इंडिया मुख्यालय समेत सभी कंपनियों में लगभग 17500 अफसर विभिन्न् पदों पर कार्यरत हैं। ये सभी अफसर पीआरपी से लाभान्वित होंगे। आदेश जारी होने के बाद उच्च प्रबंधन ने राशि की गणना शुरू कर दी है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा।


दिवंगत के आश्रितों को मिलेगा 40 हजार


 


दिवंगत कोल अफसर की पत्नी या आश्रित को प्रतिमाह 40 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। कोयला अफसरों के निधन होने पर उनकी पत्नी या आश्रित को नौकरी नहीं लेने पर प्रतिमाह 16400 रुपये का भुगतान कंपनी से किया जाता था। अब इस राशि को बढ़ा दिया गया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि वेतन पुनरीक्षण के बाद अफसरों का न्यूनतम बेसिक 40 हजार रुपये हो गया है। गौरतलब है कि अफसरों की मृत्यु होने के बाद आश्रित को न्यूनतम राशि देने का प्रावधान है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ