उज्जैन। राजाधिराज भगवान महाकाल के चरण पखारने मां गंगा उज्जैन आ रही हैं। 'नईदुनिया' लगातार चौथे साल 'गंगा का संगम' कार्यक्रम करने जा रहा है। मंगलवार को रामघाट पर मां गंगा-शिप्रा का मिलन होगा और 4 सितंबर बुधवार को एक विशाल कलश यात्रा निकाल महाकाल का अभिषेक किया जाएगा।
मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर मंगलवार शाम 6.30 बजे नईदुनिया द्वारा मां शिप्रा-गंगा माता की भव्य आरती होगी। इससे पूर्व ज्वलंत व अमित शर्मा म्युजिकल ग्रुप की भजन संध्या होगी। प्रतिभा कला संगीत संस्थान की प्रतिभा रघुवंशी व हरिहरेश्वर पोद्दार के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। खिलाड़ियों द्वारा मलखंभ का प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार सुबह 9.30 बजे फ्रीगंज स्थित नईदुनिया कार्यालय से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद श्री महाकाल का गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। श्री शिप्रा महासभा पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष पं. रवींद्र त्रिवेदी व महासचिव पं.दीपक पांडे ने बताया कि महाआरती में शहर की अनेक धार्मिक, सामाजिक तथा खेल संस्थाओं के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। 11 पंडितों द्वारा आरती की जाएगी। रामघाट स्थित प्राचीन शिप्रा आरती द्वार पर होने वाले इस आयोजन में सैकड़ों नगरवासी शिप्रा-गंगा माता की दीपों से आरती करेंगे
इनका सहयोग
आयोजन में ग्रेसिम, तिरुपति स्टेट्स, अपना स्वीट्स, कौटिल्य एकेडमी, आरके डेवलपर्स, सहर्ष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सृजन एडवर्टाइजिंग, प्रशांति इंस्टीट्यूट, विनायक ग्रीन सिटी, अनंत सेवा टेंट हाऊस, श्री पैेकेजिंग पीपुल्स ग्रुप, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, श्री गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कैपिटल मीडिया, होटल इम्पीरियल का विशेष सहयोग है
घर-घर पहुंचेगा गंगाजल
गंगा कलश यात्रा के माध्यम से हर घर गंगाजल पहुंचाने का प्रयास है। इसके लिए आधे लीटर गंगाजल के 20 हजार से अधिक विशेष पात्र मंगवाए गए हैं। ये पात्र यात्रा के दौरान लोगों को निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे
0 टिप्पणियाँ