पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। शनिवार को उन्होंने फिर अपना तेज-तर्रार अंदाज दिखाते हुए एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को उसके निजी क्लीनिक में फटकार लगाई। विधायक ने डॉक्टर को फटकारते हुए कहा कि तुम्हें शर्म नहीं आती, तुम उधर भी लूट रहे हो और इधर भी। डॉक्टर अपने ड्यूटी समय पर निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान बीएमओ डॉ. ई. मिंज को बुलवाकर उन्हें भी फटकार लगाई। विधायक ने डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर कार्रवाई के निर्देश सीएमएचओ को दिए। विधायक की फटकार सुनने वाले डॉक्टर डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी पथरिया ब्लॉक के सदगुवां उप-स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं।
बीएमओ को फोन लगाकर बुलाया
विधायक रामबाई ने पथरिया के बीएमओ डॉ. ई मिंज को फोन कर मौके पर बुलाया। बीएमओ डॉ.मिंज से विधायक ने कहा कि क्या उन्हें नहीं मालूम कि उनका एक डॉक्टर ड्यूटी पर जाने की बजाय यहां निजी क्लीनिक चला रहा है। इस पर बीएमओ ने कहा कि उन्हें पता है और उन्होंने इसकी सूचना लिखित रूप में शासन को भी दी है। इस पर विधायक ने कहा कि शासन को पत्र लिख देने से क्या उनकी जवाबदारी समाप्त हो जाती है। इसके बाद उन्होंने बीएमओ से कहा कि वह दमोह से अप-डाउन करने की बजाय पथरिया में ही रहें। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. रमेश बजाज को फोन पर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई के लिए कहा
0 टिप्पणियाँ