देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का ट्रायल रन पूरा हो गया है और इसमें यह पास भी हो गई है। इसके बाद अब इस ट्रेन के कमर्शियल रन की तारीख सामने आई है। इसके अनुसार यह ट्रेन पहली बार 4 अक्टूबर को पहली बार लखनऊ से यात्रियों के साथ दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ट्रेन के ट्रायल में पास होने के बाद इसके किराए की भी घोषणा कर दी गई है। इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज यानि 21 सितंबर से शुरू भी हो चुकी है। चार अक्टूबर को संचालन से पहले तेजस एक्सप्रेस का एक बार और ट्रायल किया जाएगा। यह अंतिम ट्रायल होगा, जिसके बाद तेजस को चलाने के लिए क्लीयरेंस देकर रेलवे इस रैक को आइआरसीटीसी को सौंप देगा।
दिल्ली तक किराया 1125 : चार अक्टूबर को तेजस स्पेशल ट्रेन सुबह 9.30 बजे लखनऊ से चलकर कानपुर 10.40 बजे, गाजियाबाद दोपहर 3.03 बजे होते हुए नई दिल्ली शाम चार बजे पहुंचेगी।
लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया 1125 रुपये रखा गया है। जबकि चार अक्टूबर को शताब्दी एक्सप्रेस का चेयरकार का किराया 1180 रुपये चल रहा है। वहीं तेजस स्पेशल का एक्जक्यूटिव क्लास का लखनऊ से नई दिल्ली का किराया 2310 रुपये है। शताब्दी एक्सप्रेस में अनुभूति कोच का किराया 2255 रुपये चल रहा है। इस लिहाज से तेजस के यात्रियों को 55 रुपये ज्यादा देने होंगे।
तय होगा यह समय : नियमित रूप से तेजस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह लखनऊ जंक्शन से 6.10 बजे चलकर कानपुर 7.20 बजे, गाजियाबाद 11.45 बजे होते हुए नई दिल्ली 12.25 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में नई दिल्ली से दोपहर 3.35 बजे चलकर गाजियाबाद शाम 4.09 बजे, कानपुर रात 8.35 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 10.05 बजे पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ