Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 77 वां जन्मदिन हैंसुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पहले एक्टिंग गुरू


आज 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 77 वां जन्मदिन हैं और दुनियाभर में उनके फैंस अपने-अपने तरीके से उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। आप आज बिग बी के इतने बड़े फैन हैं लेकिन उन्हें आप एक एक्टर के रूप में कभी नहीं देखते अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के ड्रामा टीचर फ्रैंक ठाकुरदास उन्हें कॉलेज ड्रामा सोसाइटी की एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए नहीं कहते। अमिताभ के पहले एक्टिंग गुरू फ्रैंक ठाकुरदास।


कॉलेज में बीएससी स्टूडेंट बतौर ठाकुरदास से मिलने के बाद अमिताभ की जिंदगी ही बदल गई। अमिताभ ने साल 1959 से 1962 तक किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की


एक वर्कहॉलिक पंजाबी क्रिश्चियन फ्रैंक ठाकुरदास KM कॉलेज में कई जिम्मेदारियां निभाते थे। एक इंग्लिश टीचर होने के अलावा, वह कॉलेज ड्रामा सोसाइटी भी हैंडल करते थे। साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'मुझे अभी भी अच्छे से याद है कि एक दिन प्रोफेसर ठाकुरदास ने मुझसे कहा था कि मुझे कॉलेज के ड्रामा सोसाइटी द्वारा तैयार किए गए नाटकों में हिस्सा लेना चाहिए, और बिना वह भी किसी देरी के। उस मीटिंग के बाग वह कॉलेज में मेरे मेंटर बन गए। उनका शुक्रिया कि मैंने थिएटर की दुनिया का एबीसी सीखा जैसे स्टेज पर कैसे बोले और एक्टिंग में एक्सप्रेशन का क्या रोल है। वह बहुत अच्छे अभिनेता और निर्देशक भी थे।'


उसके बाद से अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी प्ले उत्साह, समर्पण और उद्देश्य के साथ शुरू कर दिया था। कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही वहीं बल्कि KM कॉलेज ड्रामा सोसाइटी कई जगह प्ले कर रही थी और अमिताभ उसके हिस्सा थेअमिताभ ही उनके पहले छात्र थे जिन्होंने एक एक्टर के रूप में करियर शुरू किया। बाद में ठाकुरदार शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और कुलभूषण खरबंदा जैसों के भी एक्टिंग करियर में भी मदद कीफैंक ठाकुरदास एक लीजेंडरी टीचर और मेंटर थे। जब KM कॉलेज ऑडिटोरियम का नाम उसने ऊपर रखा गया तब उसकी हालत खराब थी और तुरंत मेनटनेंस की जरूरत थी तब अमिताभ बच्चन आगे आए और उन्होंने उसके पुर्ननिर्माण के लिए 51 लाख रुपए डोनेट किए थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ