आखिरकार देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस पटरी पर दौड़ने लगी है। लंबे समय से इस ट्रेन का इंतजार हो रहा था और यह इंतजार आज खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। तेजस के साथ पटरी पर केवल एक नई ट्रेन नहीं दौड़ रही है बल्कि इसके साथ ही भारतीय रेल में बदलाव का नया युग शुरू हो गया है। तेजस एक्सप्रेस के पहले सफर के गवाह करी 400 यात्री हैं जो इस सफर के दौरान ट्रेन में किसी यात्री विमान जैसी लग्जरी सुविधाओं मजा ले सकेंगे।
फिलहाल तेजस एक्सप्रेस का संचालन इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) संभालेगी और इसकी तैयारियां जून से शुरू हो गई थीं। आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन का उद्घाटन लखनऊ के प्लेटफार्म नंबर छह पर होगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव समेत तमाम बड़े रेल अफसर, सांसद, मंत्री, विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि तेजस बेहतर सुविधाओं के साथ नारी सशक्तिकरण की भी मिसाल पेश करेगी। इसमें ट्रेन कैप्टन से लेकर क्रू स्टाफ तक महिला ही हैं।
यह होगा शुरुआती किराया
जहां तक इस ट्रेन के किराए का सवाल है तो लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया 1125 और वापसी में 1280 रुपए होगा। वहीं एक्जक्यूटिव क्लास में लखनऊ से नई दिल्ली का किराया 2310 और वापसी में 2450 रुपए होगा। वापसी में डिनर के चलते किराया अधिक होगा।
यह होगा ट्रेन का समय
तेजस एक्सप्रेस आज यानी चार अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और 10.40 बजे कानपुर पहुंचेगी इसके बा दोपहर 3.03 बजे गाजियाबाद होकर शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
छह अक्टूबर से आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 6.10 बजे लखनऊ जंक्शन से चलाएगा। यह कानपुर सुबह 7.20 बजे, 11.45 बजे गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3.35 बजे नई दिल्ली से चलकर शाम 4. 09 बजे गाजियाबाद, रात 8. 35 बजे कानपुर और रात 10. 05 बजे लखनऊ जंक्शन लौटेगी।
किसी ट्रेन में पहली बार मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
-एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा
-सब पेपरलेस, आरक्षण चार्ट की जगह टीटीई के पास हैंड हेल्ड डिवाइस
-चेयरकार का टिकट 3295 व एक्जक्यूटिव का किराया 4325 रुपये
- 6.15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली तक 504 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
-यात्रियों को निशुल्क 25 लाख रुपये का बीमा मिलेगा
-सामान का बीमा अलग, सामान को घर से बोगी तक पहुंचाने की सुविधा
-लखनऊ व नई दिल्ली में यात्रियों की मांग पर मीटिंग के इंतजाम
-चाय व अल्पाहार के अलावा वापसी में रात्रि भोजन की व्यवस्था
-ऑन-बोर्ड आतिथ्य सेवाएं प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष कर्मचारी देंगे
खासियत का खजाना तेजस
-मूविंग टॉकीज, सहित विश्व स्तरीय ट्रेनों के फीचर
-धूम्रपान पर बजेंगे अलार्म, लगेगा ऑटोमेटिक ब्रेक
-हर सीट पर होगा अटेंडेंट बुलाने के लिए बटन
-पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा
-बटन से खुलेंगे-बंद होंगे खिड़की के पर्दे
-बोगी के दोनों छोर पर सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे
-करीब पहुंचने पर खुद ही सेंसर डोर खुल जाएंगे
-संदिग्धों पर नजर रखेंगे बोगी में लगे छह कैमरे
-चेन की जगह इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए हैंडल
-बोगी में विजुअल और एनाउंस सिस्टम से मिलेगी सूचना
-हर बोगी में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, पहिए जाम नहीं होंगे
-ओएचई की बिजली बोगियों के लिए कनवर्ट होगी
-शौचालय में कितना पानी है, बताएगा इंडीकेटर
-गार्ड के पास होगा गेट खोलने और बंद करने का बटन
-हर बोगी में सूप व कॉफी बनाने के लिए मिनी किचन
-बोगी में होंगे दो सेंट्रल टेबल, पब्लिक इंफारमेशन डिस्प्ले
यह होंगे नियम
-चार्ट बनने पर टिकट वेटिंग रहने पर नहीं कटेगा कटौती शुल्क
-चार घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्तीकरण पर 25 रुपये कटेंगे
-रिफंड टीडीआर से नहीं, भुगतान आइआरसीटीसी सीधे करेगा
-तेजस ट्रेन में कोई भी रियायती टिकट जारी नहीं होगा
- तेजस में तत्काल/प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा नहीं
सफर के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
-60 दिन पहले से ऑनलाइन बुकिंग
-05 वर्ष तक बच्चों का किराया नहीं
-05 वर्ष से अधिक पूरा किराया देय
-05 मिनट पहले तक करंट टिकट
-03 दिन पहले ऑनलाइन ग्रुप बुकिंग
0 टिप्पणियाँ