Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कलयुग के श्रवण कुमार को तोहफे में कार देने की इच्छा जताई है


 महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने मजेदार और संदेश देने वाले ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले एक शख्स ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन पर कार तोहफे में देने की बात कही थी जिसे उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में टाल दिया था। लेकिन इस बार उन्होंने खुद ही एक शख्स को स्पोर्ट्स कार तोहफे में देने का ऐलान किया है। उन्होंने कलयुग के श्रवण कुमार से प्रभावित होकर उन्हें तोहफे में यह कार देने की घोषणा की है। मैसुरु निवासी यह श्रवण कुमार अपनी मां को स्कूटर से तीर्थयात्रा करा रहा है और इसके लिए उसने अपनी नौकरी भी छोड़ दी है।


आनंद महिंद्रा ने "कलियुग के श्रवण कुमार" की कहानी खुद साझा की। उन्होंने लिखा, "एक खूबसूरत कहानी। यह मां के साथ-साथ अपने देश से से प्यार की कहानी है... अगर आप मुझे उनसे मिलवा दें तो मैं उन्हें महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी भेंट करना चाहूंगा, ताकि वह अपनी मां को आगे की यात्रा आराम से करवा सकें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ