विजय नगर स्थित मुस्कान प्लाजा फ्लैट नं ए 214 में सेक्स रैकेट चलाते हुए गिरफ्तार इम्तियाज ने एक दिन की रिमांड में पुलिस के सामने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपित इम्तियाज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शहर में कई हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहे हैं।
इसमें युवतियों को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता से बुलाया जाता है। जिसके बारे में कुछ रसूखदारों को भी जानकारी है। वह उन सेक्स रैकेट संचालकों को ब्लैकमेल करके वसूली करते हैं। उसको भी रसूखदारों ने धमकी दी थी, लेकिन वह छोटे स्तर पर यह काम करता है। आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का दिया ऑफर
आरोपित इम्तियाज ने बताया कि उससे कुछ लोगों ने संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जब भी युवती किसी बड़े व्यापारी या अधिकारी के पास भेजते हो, तो इसकी सूचना उनको दो। इसके बाद वह वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करेंगे और लाखों रुपए वसूलेंगे। लेकिन यह सब हो पाता, इसके पहले ही पुलिस ने दबिश दे दी। आरोपित ने उन लोगों के नाम भी बताए हैं
किराए का कमरा लेकर रुकवाते हैं युवतियां
विजय नगर टीआई यूएस सोनी ने बताया कि आरोपित इम्तियाज ने पूछताछ में बताया कि जब ज्यादा युवतियों को बुलाते हैं, तो उन सभी को किराए का कमरा लेकर रुकवा देते हैं। युवतियां पढ़ाई करने या नौकरी करने बाहर से आई हैं ऐसा कहकर किराए से मकान लेती हैं, जिससे किसी को शंका नहीं होती। जब भी युवतियों को जहां भेजना होता है उन्हें फोन करके बताया जाता है। इसके बाद वह युवती वहां जाती है। कुछ माह रुकने के बाद वह वापस चली जाती हैं
आधार कार्ड में प्रिटिंग करने वाला शहर का
आधार कार्ड में प्रिटिंग करने वाले के बारे में आरोपित इम्तियाज ने जानकारी दी है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपित प्रिटिंग करने वाले ने और भी कई लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। वह जबलपुर का ही रहने वाला है। वहीं पुलिस फ्लैट मालिक एमके सोनी की भी तलाश कर रही है। प्रिटिंग करने वाले आरोपित के ठिकाने में जल्द ही पुलिस दबिश देने वाली है। हालांकि इसे गोपनीय रखा जा रहा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद कई छोटे बड़े देह व्यापार संचालित करने वाले भी शहर से भाग गए हैं
मोबाइल ट्रेस करके जानकारी जुटा रही पुलिस
आरोपित इम्तियाज और उसकी पत्नी हिंदू नाम से आईडी बनवाकर शहर में देह व्यापार संचालित कर रहे थे। दोनों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। उनके मोबाइल में कई ऐसे नंबर मिले हैं, जो हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाकर ब्लैकमेल करते हैं। उनके मोबाइल ट्रेस कर पुलिस जानकारी जुटा रही है
यह है मामला
विजय नगर क्षेत्र में गुरुवार की रात मुस्कान प्लाजा फ्लैट नं ए 214 में दबिश देकर पुलिस ने आरोपित इम्तियाज उसकी पत्नी, देह व्यापार करने आई नेपाली मूल की युवती और युवती के भाई को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से फर्जी आधार कार्ड और रुपए जब्त किए गए थे।
आरोपित इम्तियाज ने रिमांड में पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यूएस सोनी, विजय नगर टीआई
0 टिप्पणियाँ