बिग बॉस को शुरू हुए अभी छह दिन ही हुए हैं। घर में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ पांच दिनों से रह रहे हैं लेकिन इतने कम समय में पारस छाबड़ा ने ऐसा जादू चलाया है कि दो फीमेल कंटेस्टेंट्स उनके लिए एक-दूसरे से लड़ पड़ी। हाल ही में देखने को मिला था कि शहनाज और पारस एक-दूसरे से काफी फ्लर्ट कर रहे हैं। एक बार तो पारस ने सोने से पहले किस तक मांग ली जिस पर शहनाज ने कहा कि वह माहिर से किस करवा ले तो वह भी कर देगी। अब लगता है कि यहां लव ट्रेंगल बन रहा है। माहिर भी पारस के करीब आई है और उसे अपना अच्छा दोस्त मान रही है। बिग बॉस 13 के पांचवें दिन पारस को लेकर माहिर और शहनाज झगड़ पड़े।
शहनाज को लग रहा है कि माहिरा और पारस करीब आ रहे हैं। माहिरा को उसकी यह फील महसूस हुई तो उसने कहा कि 'पारस मेरे साथ बैठता है तो इसको मसले होने लगते हैं। ये मेरा दोस्त है बेटा। तुझे जलन हो रही है तो इसे ले जा, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह बिहेवियर मुझे मत दिखाशहनाज को लगता है कि वह जो करेगी पारस वही करेगा। इस पर माहिरा ने कहा कि चैलेंजस मत दो। वह कहती है कि जिसे अटैंशन नहीं मिलता वह ऐसे करते हैं। शहनाज कहती है, 'तेरा बॉयफ्रेंड थोड़ी है, तू रख।' यह बात माहिरा को पसंद नहीं आई और उसने शहनाज को चेतावनी दी, 'बॉयफ्रेंड वर्ड यूज भी मत करना।' शहनाज ने कहा,'ग्लैमर मत दिखा', तो माहिरा ने शब्दों के वार करते हुए कहा, 'हैं तो दिखेंगे।
0 टिप्पणियाँ