चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी दूसरी अनौपचारिक समिट के लिए शुक्रवार को भारत के चेन्नई में पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चार अलग-अलग बैठक करेंगे और करीब 5 घंटों से अधिक समय साथ बिताएंगे। चेन्नई में वह करीब 24 घंटे भारत में बिताने के बाद अगले दिन शनिवार को करीब 1.30 बजे ही भारत से रवाना हो जाएंगे। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति मामल्लापुरम के तीन प्रसिद्ध धरोहरों का दौरा करने के साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक समिट की शुरुआत शुक्रवार शाम पांच बजे से होगी।
इस दौरान तीन धरोहरों को देखने में वे करीब एक घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। इसके बाद शोर टैंपल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों नेता शिरकत करेंगे। इसके बाद शी जिनपिंग और मोदी शोर टैंपल पर प्राइवेट डिनर (रात का खाना) करेंगे। माना जा रहा है कि करीब 75 मिनट तक चलने वाले इस डिनर के दौरान वे अकेले रहेंगे, लेकिन वहां से निकलते हुए वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जुड़ सकते हैं
इसके बाद जिनपिंग अपने होटल में वापस लौट जाएंगे। शनिवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत सुबह 10 बजे से बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित पांच सितारा रिसॉर्ट के बगीचे में अनौपचारिक बात-चीत शुरू होगी, जो करीब 40 मिनट तक चलेगी। इस दौरान दोनों नेता वैश्विक विचारों के बारे में अपने नजरिये को साझा करेंगे, जैसा उन्होंने वुहान में बाट राइड के दौरान की थी। इसके बाद मोदी और जिनपिंग की लंच पर फिर से मुलाकात होगी और इसके बाद चीनी राष्ट्रपति एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
बताते चलें कि चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब डोकलाम में संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच संबंध खराब दौर से गुजर रहे हैं। भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश से 100 किमी दूर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर सैन्य अभ्यास करने वाली थी। मगर, शी जिनपिंग के दौरे को देखते हुए इस अभ्यास को अभी लंबित कर दिया गया है। उधर, भारतीय सेना ने शनिवार को फिर से स्पष्ट किया है कि अभ्यास की योजना महीनों पहले बनाई जाती है और जिनपिंग के दौरे से इसका कोई लेना-देना नहीं है
0 टिप्पणियाँ