Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हाईकोर्ट का आदेश- इंदौर में 24 घंटे चालू रखें सभी ट्रैफिक सिग्नल


इंदौर शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल 24 घंटे चालू रखे जाएं। साथ ही सुबह 8 से 12 और शाम 5 से 11 बजे तक सभी प्रमुख चौराहों पर कम से कम दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। हाई कोर्ट ने यह आदेश शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चल रही जनहित याचिका में दिया। सोमवार को ही शासन ने याचिका में जवाब भी पेश कर दिया। इसमें कहा कि शहर में यातायात विभाग के पास पुलिसकर्मियों की कमी है। शहर में 850 अधिकारी-कर्मचारियों के पद हैं, लेकिन पोस्टिंग सिर्फ 462 की है। 388 के पद खाली पड़े हैं। अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका राजलक्ष्मी फाउंडेशन की तरफ से एडवोकेट अजय बागड़िया ने दायर की है। इसमें कहा है कि शहर में 13 एक्सीडेंट जोन चिन्हित हुए थे। ज्यादातर दुर्घटनाएं इन्हीं स्थानों पर होती हैं।


बावजूद इसके सरकार ने ऐसे कोई इंतजाम नहीं किए जिनसे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रात के वक्त शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद रहते हैं। बिजली गुल होने पर सिग्नल में बैकअप का कोई इंतजाम नहीं है। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। शासन ने सोमवार को दिए जवाब में माना कि यातायात विभाग के पास पुलिसकर्मियों की कमी है। शासन ने जवाब में कहा है कि वर्तमान में उपलब्ध पुलिस बल से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाते हैं। जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला ने आदेश दिया कि अब से शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल 24 घंटे चालू रखे जाएं। वहीं सुबह 8 से 12 और शाम 5 से रात 11 बजे तक सभी प्रमुख चौराहों पर कम से कम दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए


ये मांगें हैं याचिका में


- शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल को 24 घंटे चालू रखा जाए।


 सभी ट्रैफिक सिग्नलों में बिजली गुल होने पर बैकअप का इंतजाम किया जाए।


- ऐसे इंतजाम किए जाएं कि सभी प्रमुख चौराहों पर पीक अवर्स में पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से तैनात रहें


अपने वाहनों से स्कूल आने वाले बच्चों की जांच की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों को सौंपी जाए। इन बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए।


- चौराहों की रोटरियां छोटी की जाए।


 सभी लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाए।


- ई-चालान शुरू किया जाएं ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके।


 सभी लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाए।


- ई-चालान शुरू किया जाएं ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके।


 सभी लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाए।


- ई-चालान शुरू किया जाएं ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके।


 



 सभी लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाए।


- ई-चालान शुरू किया जाएं ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ