Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के महालक्ष्‍मी मंदिर में देवी महालक्ष्मी को नूतन वस्त्र पहनाकर किया स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार।दर्शन-पूजन के लिए लगा तांता


इंदौर। शहर के महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली पर सुख-समृद्धि की कामना करने के लिए भक्तों का तांता लगा। इस अवसर पर माता को नूतन वस्त्र पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दर्शन-पूजन कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में लगा रहा। इस दौरान महाआरती भी हुई।


खजराना स्थित महालक्षमी मंदिर पर माता का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। छह तोले सोने से बना गले का हार, कान-नाक के आभूषण माता को पहनाए गए। महोत्सव संयोजक अरविंद बागड़ी ने बताया कि खजराना स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आज महालक्ष्मी श्रृंगार किया गया और उन्हें स्वर्ण आभूषण पहनाए गए। फूलों से मंदिर को सजाया गया। सुबह आरती अभिषेक के साथ महालक्ष्मी पूजन किया गया। राजकुमारी प्रकाश राम खोली वाला द्वारा उन्हें सुंदर वस्त्र एवं स्वर्ण आभूषण बनाए गएमाताजी स्वर्ण आभूषण अगले 3 दिन तक धारण करेंगी उषानगर स्थित महालक्षमी मंदिर में माता के दर्शन भक्तों को शेष शय्या पर हुए। इस अवसर पर महापूजा के बाद महाआरती की गई। 28 अक्टूबर को को धोक पड़वा पर सुबह गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग दर्शन होंगे। भाईदूज पर 29 श्रीयंत्र का वितरण किया जाएगा। राजवाड़ा स्थित महालक्षमी मंदिर पर भी माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया


महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्षमी का पूजन


संस्था अग्रमंच द्वारा अग्रसेन चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्षमी का पूजन किया गया। संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, संस्था द्वारा इस वर्ष से पहल करते हुए दीपावली के पावन पर्व पर पांच दिनी कार्यक्रम आयोजित किए गए है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ