लॉजिस्टिक के क्षेत्र में रिलायंस समूह प्रदेश में बड़े निवेश का एलान कर सकता है। इस क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश संभावित है। इस दौरान राज्य सरकार 29 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे सकती है। इन कंपनियों ने प्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है। इस बार मैग्निफिसेंट एमपी में सरकार एमओयू नहीं करेगी, बल्कि निवेश के लिए पूरी तरह से तैयार कंपनियों को सीधे उद्योग लगाने की मंजूरी देगी। इंदौर में 16 और 17 अक्टूबर को प्रस्तावित मैग्निफिसेंट एमपी में देश की नामी कंपनियां मप्र में निवेश का प्रस्ताव लेकर शामिल हो रही हैं। इनके लिए सरकार ने सुविधाओं के द्वार खोल दिए हैं। सरकार 15 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला लेगी। सरकार के विशेष प्रयासों के चलते देश की नामी कंपनी रिलायंस लॉजिस्टिक के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने जा रही है। वहीं शिवपुरी में गोला-बारूद बनाने के लिए भूमि की मांग कर सकती है।
कंपनी वर्ष 2015 में धार के पीथमपुर में भी इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन मांग चुकी है। सरकार का दावा है कि 29 प्रस्तावों के अलावा पर्यटन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मेडिकल केयर, शहरी विकास और मैन्युफैक्चरिंग के मेगा प्रोजेक्ट्स में भी सैकड़ों प्रस्ताव आने की संभावना हैइन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
प्रदेश में निवेश की इच्छुक कंपनियों के इन प्रस्तावों पर समिट में चर्चा हो सकती है। सीमेंट के इंटीग्रेटेड प्लांट के चार प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। इन पर कंपनियां 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगी। डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एक प्रोजेक्ट पर छह हजार करोड़, टैक्सटाइल उद्योग के दो प्रस्ताव हैं जिन पर छह हजार करोड़, फार्मा के चार में तीन हजार करोड़, टायर उद्योग के दो प्रस्ताव आए हैं जिन पर कंपनियां तीन हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगी। ऐसे ही लॉजिस्टिक हब के 34 प्रस्ताव है, जिनमें 12 हजार करोड़ का निवेश होगा।
घरेलू ड्यूरेबल के तीन प्रस्तावों से दो हजार करोड़, खाद्य प्रसंस्करण के चार प्रस्तावों से तीन हजार करोड़, रेनुएबल एनर्जी के पांच प्रस्तावों में आठ हजार करोड़, ऑटो सेक्टर के चार प्रस्तावों से दो हजार करोड़, पेट्रो और नेचुरल गैस के दो प्रस्तावों से आठ हजार करोड़, डिफेंस एम्युनिशन के एक प्रस्ताव से तीन हजार करोड़, प्लॉस्टिक इंडस्ट्रीज के दो प्रस्ताव से दो हजार करोड़, ड्रायपोर्ट एक प्रस्ताव में 10 हजार करोड़ और अन्य 19 उद्योगों पर उद्योगपति 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगे
0 टिप्पणियाँ