इंदौर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों को कलेक्टर ने सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है, लेकिन साथ ही नसीहत भी दी कि पेट्रोल खत्म होने की अफवाह न फैलाएं। इससे जनता में बेवजह डर और अफरातफरी फैलती है और कानून व व्यवस्था भी बिगड़ती है। पेट्रोल की आपूर्ति बाधित होने के मुद्दे पर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसो. के साथ कलेक्टर लोकेश जाटव ने बैठक भी की। इस दौरान तय हुआ कि मंगलवार को दशहरा के अवकाश के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों को पेट्रोल-डीजल मिलता रहेगा और सभी पंप खुले रहेंगे। कलेक्टर ने बताया मांगलिया डिपो में टैंकरों में पेट्रोल भरने का काम तेजी से चल रहा है। जिन पेट्रोल पंप मालिकों के पास टैंकर नहीं है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। समस्या से निपटने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों का सहयोग जरूरी है।
आम नागरिकों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
एसोसिएशन के एक पदाधिकारी द्वारा रविवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज चलाने की बात भी सामने आई। इसमें कहा गया था कि पेट्रोल पंपों पर लाइन लगी है, जल्दी पेट्रोल भरवा लें। इस बारे में संबंधित पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्टीकरण भी दिया, लेकिन कलेक्टर ने नसीहत दी कि भविष्य में ऐसे मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह वासु ने कहा कि प्रशासन को हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। जनता की सुविधा को देखते हुए दशहरा के दिन भी पंप खुले रखे जाएंगे।
हड़ताल खिंची तो दवाइयों की आपूर्ति पर हो सकता है असर
मप्र केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि ट्रासंपोर्टरों की हड़ताल अधिक खिंचने से इसका असर जरूरी दवाइयों पर हो सकता है, इसलिए दवाइयां प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचाने की व्यापक व्यवस्था करने की अपील की गई है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री राजीव सिंघल ने बताया कि तीन दिन से ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं। उन्होंने चार अक्टूबर से बुकिंग लेना बंद कर दिया। जो ऑर्डर एक व दो अक्टूबर को दिए गए, वह भी भेजे नहीं जा सके हैं। इस समय मौसमी बीमारियों का असर प्रदेश में देखा जा रहा है। ऐसे में समय पर सभी दवाइयां इंदौर सहित आसपास के जिलों में पहुंचाना जरूरी हो गया है। कई व्यापारियों के कॉल भी आ रहे हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री से इस संबंध में उचित समाधान निकालने अपील की गई है।
बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज : मौसम में आए बदलाव के कारण शहर के अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एमवाय अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले कुल मरीजों में से 40 प्रतिशत मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हैं। अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, तेज बुखार, जोड़ों में दर्द के पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में ऐसे 30 प्रतिशत मरीज हैं
सियागंज बाजार में आज नहीं होगा कामकाज
सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसो. व अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के समर्थन में उतर आया है। एसो. अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के मुताबिक सियागंज बाजार की किराना दुकानें मंगलवार को दिनभर बंद रहेंगी। ट्रांसपोर्ट वालों पर टैक्स बढ़ने का असर व्यापारी और उपभोक्ता पर होता है
क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने भी किया समर्थन
क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने भी ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का समर्थन किया है। एसो. के अरुण बाकलीवाल ने बताया कि हड़ताल के चलते दीपावली का सीजन और व्यापार खराब हो रहा है। भीलवाड़ा और सूरत से आने वाले माल की डिलिवरी नहीं हो पा रही है। बाहरी सप्लाई भी अटकी हुई है। शासन को ऑपरेटरों की मांग पर विचार करना चाहिए
0 टिप्पणियाँ