Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद इंदौर पर मेहरबान विदेश मंत्रालय पासपोर्ट मेला लगाकर नए लोगों को अपाइंटमेंट दिए जाएंगे


 मध्य प्रदेश में इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस अंचल के लोगों को अधिक से अधिक पासपोर्ट जारी करने का फैसला किया है। इंदौर और भोपाल से 'न्यू ईयर" पर हर साल विदेश जाने वालों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है, इसलिए इस बार मंत्रालय ने दोनों शहरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पासपोर्ट बनाने के इंतजाम किए हैं।


मध्य प्रदेश में अभी केवल इंदौर को ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला है, भोपाल को भी यह दर्जा दिलवाए जाने की कवायद चल रही। प्रदेश में इंदौर अंचल से नए साल की छुट्टियों में विदेश जाने वालों की संख्या ज्यादा रहती है, इसको देखते हुए विदेश मंत्रालय ने हर दिन के अपाइंटमेंट के अलावा विशेष मेले के जरिए 250 अपाइंटमेंट का स्लॉट और जारी करने का निर्णय लिया है


इंदौर में 12 एवं 19 अक्टूबर को इसके माध्यम से अतिरिक्त पासपोर्ट बनाए गए, इसी तरह नवंबर में भी विदेश मंत्रालय विशेष पासपोर्ट मेला के जरिए रुटीन के अलावा भी 250 लोगों को पासपोर्ट देने का निर्णय किया है। दो नवंबर को भी 250 अपाइंटमेंट जारी किए जाएंगे, भोपाल में भी यह सुविधा दी जाएगी।


उल्लेखनीय है कि इंदौर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में हर दिन अलग-अलग श्रेणी में पासपोर्ट निर्माण के लिए आवेदकों को 330 अपाइंटमेंट दिए जाते हैं, लेकिन आवेदनों की संख्या इससे ज्यादा रहती है। इसमें 20 तत्काल श्रेणी के अपाइंटमेंट शामिल हैं


भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के माध्यम से सभी श्रेणी के तहत कुल 455 आवेदकों को अपाइंटमेंट दिए जा रहे हैं। इनमें 300 सामान्य और 60 अपाइंटमेंट तत्काल श्रेणी के रहते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अलावा इंदौर सहित डेढ़ दर्जन शहरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिए गए हैं। भोपाल के बाद इंदौर के लिए सर्वाधिक 330 अपाइंटमेंट और बाकी 17 शहरों में हर दिन कुल 775 आवेदकों को अपाइंटमेंट दिए जा रहे हैं।


विशेष शिविर लगा रहे: बघेल


प्रदेश की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि विशेष त्योहारों और नए साल पर विदेश जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद आवेदकों की संख्या को देखते हुए विशेष शिविर लगाकर ज्यादा लोगों को अपाइंटमेंट दिए जा रहे हैं। नवंबर में भी इंदौर-भोपाल में पासपोर्ट मेला लगाकर नए लोगों को अपाइंटमेंट दिए जाएंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ