भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र सरकार सुध महादेव और मंतलाई के विकास के लिए 84 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है। जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित ये प्राचीन धार्मिक स्मारक और मंदिर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने "हिमालयन सर्किट के तहत मंतलाई-सुध महादेव-पटनीटॉप में पर्यटकों की सुविधाओं का समेकित विकास किया है।
जम्मू से 112 किलोमीटर दूर स्थित सुध महादेव मंदिर स्थित है, जो लगभग 3,000 साल पुराना माना जाता है। यहां भगवान शिव और देवी पार्वती की काले संगमरमर की मूर्ति के अलावा एक त्रिशूल भी है। रहस्यमयी भूमिगत धारा, देवक सुध महादेव से निकलती है और चट्टानों के बीच से कुछ दूरी पर गायब हो जाती है। इसे गंगा नदी की तरह ही पवित्र माना जाता है
सुध महादेव से कुछ किलोमीटर आगे मंतलाई है, जो देवदार के जंगलों से घिरा है। पौराणिक कथा के अनुसार, यह वह स्थान है जहां भगवान शिव ने देवी पार्वती से विवाह किया था। उन्होंने कहा कि मंतलाई और सुध महादेव में समृद्ध प्राचीन धार्मिक स्मारकों और मंदिरों के खजाने हैं, वे स्वाभाविक रूप से धार्मिक तीर्थयात्रा का केंद्र भी साबित होंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री, पर्यटन और संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल से हुई आधिकारिक संवाद का हवाला देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि इलाके के लोगों की आय को भी बढ़ाने में मददगार होगा। खन्ना ने सुध महादेव और मंतलाई के विकास के संबंध में पटेल को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि मंतलाई के तहत आने वाले प्रमुख घटकों में भूनिर्माण और सुंदरीकरण, लाइटिंग, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आंतरिक मार्ग का विकास, पर्यटक सुविधा केंद्र, सुरक्षा बाड़ लगाना, जॉगिंग ट्रैक का निर्माण करना, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, गार्ड रूम, रेन शेल्टर और सौर ऊर्जा के लिए 82.16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
0 टिप्पणियाँ