Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोहली की टीम से जुड़ा था फिक्सिंग करने वाला, पुलिस ने लिया हिरासत में


मैच फिक्सिंग का दाग एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को गंदा कर रहा है। हाल के समय में लगातार मैच फिक्सिंग के मामले सामने आ रहे हैं और भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई लोग इसमें शामिल पाए जा रहे हैं। ताजा मामला आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम से जुड़ा एक सदस्य मैच फिक्सिंग में शामिल पाया गया है। पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है। ये व्यक्ति न केवल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में लिप्त रहता था बल्कि इसने एक खिलाड़ी से भी फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था।


बता दें कि मैच फिक्सिंग मामलले में बेंगलुरु पुलिस ने RCB टीम से जुड़े सेलेब्रिटी ड्रमर भावेश बाफना को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक इस ड्रमर ने आईपीएल के दौरान कोई फिक्सिंग नहीं की, लेकिन 2019 में कर्नाटक प्रीमियर लीग के दौरान इसने एक खिलाड़ी को फिक्सिंग का प्रस्‍ताव दिया था। गौरतलब है कि ये आरोपी ड्रमर RCB सहित कर्नाटक फ्रेंचाइजी क्रिकेट, तमिलनाडु प्रीमियर लीग सहित अन्य टूर्नामेंट से जुड़ा रहा है। आईपीएल के दौरान दर्शकों ने उसे अक्सर RCB की टीम को चियर करते हुए ड्रम बजाते देखा है


पुलिस ढूंढ रही आईपीएल का कनेक्शन


 


पूरे मामले की जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपियों ने आईपीएल के मैच प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं की। क्या सट्टेबाजों ने RCB की टीम में घुसपैठ कर किसी खिलाड़ी से संपर्क तो नहीं किया। हालांकि पुलिस को अभी तक ऐसी कोई लिंक नहीं मिली है।


ये है आरोप


 


बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक भावेश कर्नाटक प्रीमियर लीग में बीजापुर बुल्‍स के साथ ड्रमर के रूप में जुड़ा था। टूर्नामेंट के दौरान उसने बेल्‍लारी टस्‍कर्स टीम के एक गेंदबाज भावेश गुलेचा को खराब खेलने लिए लालच दिया था। इसके एवज में ड्रमर ने डील में गेंदबाज को 2 लाख नगद और आईपीएल कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिलाने का वादा किया था। हालांकि गेंदबाज ने डील करने से इंकार कर दिया था। लेकिन उसकी शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने ड्रमर और सटोरिए के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की। ड्रमर की गिरफ्तारी के बाद अबइस मामले में पुलिस को दिल्‍ली के सट्टेबाज संयम की तलाश है। ड्रमर ने बताया कि सटोरिए संयम के कहने पर ही उसने केपीएल के खिलाड़ी को प्रस्‍ताव दिया था।


 


कर्नाटक लीग में सट्टेबाजी नई नहीं, टीम का मालिक भी हो चुका है गिरफ्तार

 


 


कर्नाटक प्रीमियर लीग में फिक्सिंग कोई नहीं बात नहीं है। ड्रमर को पकड़ने से पहले पुलिस केपीएल की टीम बेलागावी पैंथर्स की मालिक अश्‍फाक अली थारा को गिरफ्तार कर चुकी है। अश्फाक सट्टेबाजी में लिप्त रही है।केपीएल 2019 का आयोजन अगस्‍त में हुआ था और इसमें मनीष पांडे, करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल जैसे बड़े खिलाड़ी खेले थे।


फ्रेंचाइजी टीमों और क्रिकेटर्स से पुलिस ने की पूछताछ


 


बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच के दौरान फ्रेंचाइजी टीम और कई खिलाड़ियों से पूछताछ भी की। जांच के दौरान ही पुलिस को बेलागावी पैंथर्स के मालिक अश्फाक की संलिप्तता के बारे में पता चला और फिर उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने मामले में कई क्रिकेटरों और सपोर्ट कोचिंग स्‍टाफ से भी पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ और जांच के दौरान ये पता चला है कि केपीएल 2019 के कई मैच फिक्‍स थे। दावा किया जा रहा है कि इस लीग में खेलने वाले 12 से ज्यादा खिलाड़ी पैंथर्स टीम के मालिक अश्फाक के संपर्क में थे। ये सभी मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ