इंदौर शहर में इस बार हुई औसत से अधिक बारिश के कारण जहां गर्मी में पानी की कमी से नहीं जूझना होगा, वहीं इसके कारण शहर का प्रदूषण स्तर काफी कम हो गया है। पिछले दो माह से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 40 तक आ गया है। प्रदूषण की मॉनिटरिंग में इसे अच्छा कहा जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शहर में चार स्थानों कोठारी मार्केट, विजय नगर, डीआईजी ऑफिस और सांवेर रोड पर प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जा रही है। डीआईजी ऑफिस पर लगी मशीन में 24 घंटे मॉनिटरिंग चलती है। यहां कार्बन डायऑक्साइड सहित कई गैसों की मॉनिटरिंग की जाती है। इसका एक औसत निकाला जाता है, जिसे एयर क्वालिटी इंडेक्स कहा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो माह में लगातार शहर के प्रदूषण में कमी आई हैं और एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 40 से 35 के बीच तक पहुंच गया है। यह काफी अच्छी बात है। कुछ साल पहले शहर में प्रदूषण उच्च स्तर पर आ गया था और इसे रेड जोन में डाल दिया गया था। यहां नए उद्योगों की स्थापना पर भी रोक लगा दी गई थी।
बारिश गिरी तो नहीं उठी धूल
विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर धूल नहीं उड़ी है। हालांकि इंदौर में लगातार सफाई होने के कारण यहां पहले के मुकाबले धूल कम उड़ती है। लेकिन अब बारिश से सड़कें खराब होने के बाद मानसून विदा होने पर लोगों को धूल से सामना करना पड़ सकता है। उस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ जाएगा।
ये हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 तक होने पर हवा को अच्छा, 51-100 होने पर संतोषजनक, 101-200 के बीच सामान्य, 201-300 से खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 के बीच को खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है।
यह है परिणाम
दिनांक - एयर क्वालिटी इंडेक्स
21 अगस्त - 39.8
28 अगस्त - 41.1
3 सितंबर - 38.9
13 सितंबर - 35.1
23 सिंतबर - 36.7
(आंकड़े प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक)
0 टिप्पणियाँ