आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। बापू की 150वीं जयंती के मौके पर देश में कईं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे। इसके अलावा भी वो कईं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बापू की जयंती के साथ ही आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की भी जयंती है और आज के दिन उन्हें भी देश श्रद्धांजलि दे रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अनकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
गांधी और शास्त्री जयंती के मौके पर आज इन दोनों ही महापुरुषों की समाधियों पर विशेष आयोजन हो रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के अलावा कईं नेताओं ने दोनों की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह से ही महात्मा गांधी की राजघाट स्थित समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे कुछ देर यहां आयोजित भजन कार्यक्रम में शामिल हुए
0 टिप्पणियाँ