भारत दोरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। दोनों की यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई है जहां दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसमें आतंकवाद और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस दौरान परिवहन, संपर्क, क्षमता निर्माण और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में छह से सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्री तीन परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी करेंगे। हालांकि उन्होंने आगे और कोई विवरण नहीं दिया। दोनों के बीच आज दिन में वार्तो होगी।
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के भारत दौरे पर हैं और इस दौरे पर कईं अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल की चर्चा में तीस्ता के पानी के बंटवारे और रोहिंग्या मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
शेख हसीना ने इससे पहले शुक्रवार को "इंडिया इकोनॉमिक समिट" में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण एशियाई देशों को अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की मानसिकता से ऊपर उठना चाहिए क्योंकि बहुलवाद ही इस क्षेत्र की ताकत है।
समिट को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों को दोस्ती और सहयोग के जरिए अपनी भू-राजनीतिक वास्तविकताओं का प्रबंधन करना चाहिए और अल्पकालिक फायदों के लिए दीर्घकालिक हितों से समझौता नहीं करना चाहिए। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका देश म्यांमार से आए 11 लाख शरणार्थियों के मसले को वार्ता के जरिये हल करने की कोशिश कर रहा हैहसीना ने कहा कि दक्षिण एशिया को ऐसे क्षेत्र के रूप में उभरना चाहिए जो आपस में जुड़ा हो, मैत्रीपूर्ण व प्रतिस्पर्धी हो और हमेशा दूसरे क्षेत्रों के साथ जुड़ने को तैयार हो। संपर्क स्थापित करने से हमारे लिए एक दूसरे से सहयोग और व्यापार बढ़ाने के द्वार खुलेंगे।
0 टिप्पणियाँ