रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिवाली से ठीक पहले देश के लोगों को बड़ा तोहफात दिया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का फैसला किया है। इसके बाद रेपो रेट 5.40 प्रतिशत से घटकर 5.15 प्रतिशत पर आ गई है। शक्तिकांत दास के रिजर्व बैंक गवर्नर बनने के बाद रेपो रेट में यह लगातार चौथी बार कटौती हुई है। रेपो रेट में इस कटौती का सीधा फायदा आम आदमी को मिल सकता है और होम लोन के अलावा कार लोन भी सस्ता होगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में रिवर्स रेपो रेट को 4.90 प्रतिशत पर एडजस्ट किया गया है वहीं बैंक रेट को 5.40 पर एडजस्ट किया गया है।
2019-20 के लिए जीडीपी आउटलुक पूर्व के 6.9 प्रतिशत के मुकाबले 6.1 प्रतिशत पर तय किया गया है। वहीं 200-21 के लिए जीडीपी आउटलुक 7.2 प्रतिशत किया गया है।
बता दें कि अक्टूबर के महीने से सामान्य तौर पर कर्ज लेने की रफ्तार भी बढ़ जाती है। ऐसे में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर यह संकेत दे सकता है कि बाजार में ब्याज दरों के नीचे जाने का रास्ता अभी खुला हुआ है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ने जून महीने में रेपो रेट में कटौती की घोषणा की थी और तब भी केंद्रीय बैंक ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।ब्याज दरों में कटौती के बाद आपके होम लोन की ईएमआई में कमी आएगी। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बैंक इसका फायदा आपको देता है या नहीं। अगर बैंक इसका फायदा देता है तो आपकी ईएमआई कम होगी। हालांकि, स्टेट बैंक के अलावा कुछ अन्य बैंकों ने भी होम लोन व अन्य को रेपो रेट से लिंक कर दिया है और इस वजह से रेपो रेट में कटौती का फायदा सीधा ग्राहकों को मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ