जिला पंचायत सीधी में प्रतिनियुक्ति पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी (एपीओ) के पद पर कार्यरत शिक्षक भूपेन्द्र पांडेय के आवास पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की। इसमें 90 लाख से अधिक की संपत्ति का पता चला है। संपत्ति में आलीशान दो मंजिला मकान, एक प्लाट सहित अन्य बेशकीमती चीजों की जानकारी मिली है। एपीओ के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत तीन वर्ष पूर्व की गई थी।
शिकायत मिलने पर कराई गोपनीय जांच
सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र पांडेय के दक्षिण करौंदिया गोपालदास मार्ग स्थित निज आवास में लोकायुक्त पुलिस रीवा की 25 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह छापा मारा। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने शिकायत मिलने पर गोपनीय जांच कराई थी। जांच में सामने आया था कि एपीओ ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने टीम गठित की और कार्रवाई के लिए सीधी भेजा। भूपेंद्र पांडेय पिछले 5 वर्षों से जिला पंचायत में एपीओ पद पर हैं। उनकी पत्नी भी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पनवार में शिक्षिका हैं।
छापे में यह संपत्ति मिली सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र पांडेय के घर से 7 लाख 41 हजार 400 रुपए की सामग्री (फर्नीचर व अन्य वस्तुएं), बैंक डिपॉजिट 1 लाख 17 हजार 494 रुपए, जमीन का मूल्य 9 लाख 58 हजार 350 रुपए, भवन की कीमत 32 लाख 80 हजार 318 रुपए, 6 लाख 77 हजार रुपए के आभूषण, एक कार, दो बाइक कीमत 12 लाख, शिक्षा शुल्क में व्यय 3 लाख 50 हजार, बड़े बेटे की शिक्षा पर व्यय 4 लाख 50 हजार, ऋण अदायगी व्यय 4 लाख 60 हजार, बिजली व्यय 1 लाख 43 हजार 274 रुपए, बेनामी संपत्ति भूमि 17 लाख रुपए, वाहनों पर फ्यूल खर्च 1 लाख रुपए का पता चला है। कुल कीमत 90 लाख 34 हजार 441 रुपए आंकी गई है सहायक परियोजना अधिकारी भूपेंद्र पांडे के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच के बाद छापामार कार्रवाई की गई है। छापे में 90 लाख से अधिक की संपत्ति मिली है। कार्रवाई जारी है। - जितेंद्र नाथ शर्मा, निरीक्षक लोकायुक्त रीवा
0 टिप्पणियाँ