Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास के लिए डाक विभाग में वैकेंसी


डाक विभाग सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका दे रहा है। इंडिया पोस्ट ने 10 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए है, इसलिए इसके लिए ड्राइविंग की विशेष योग्यता जरूरी है। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस वाले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। बता दें कि इन पदों के लिए पोस्टिंग बिहार के पटना शहर में होगी। आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले ध्यान रखें कि इस दौरान आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।


कुल पद


 


10


पद का नाम


 


स्टाफ कार ड्राइवर


योग्यता


 


 


- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।


 


- हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।


- मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान (उम्मीदवार को वाहन में मौजूद छोटे-मोटे दोषों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए)


 


- किसी भी रजिस्टर्ड फर्म / कंपनी / एजेंसी / संस्थान में कम से कम तीन साल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का अनुभव।


- होम गार्ड या सिविल वालंटियर्स के रूप में तीन साल की सर्विस।


 


आयु सीमा


 


 


18 से 27 साल


चयन प्रक्रिया


 


 


चालक का चयन हल्के और भारी मोटर वाहनों को चलाने के लिए उनकी योग्यता का आकलन करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।


सैलरी


 


चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी।


जॉब लोकेशन


 


पटना


ऐसे करें अप्लाई


सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को India Post Recruitment 2019 के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे 13 नवंबर, 2019 तक या इससे पहले शाम 5 बजे तक पोस्टल एड्रेस पर भेजना होगा।


पोस्टल एड्रेस :


ऑफिस ऑफ द मैनेजर


मेल मोटर सर्विस


पटना - 800001


आवश्यक दस्तावेज:


 


एज प्रूफ


एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन


ड्राइविंग लाइसेंस


ड्राइविंग एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट्स


कास्ट सर्टिफिकेट


एक्स सर्विसमेन का प्रूफ


आवेदन की अंतिम तिथि


13 नवंबर, 2019


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ