जबलपुर नेपियर टाउन स्थित ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मरीजों की जान से किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है। उसकी वानगी गुरुवार को देखी गई। दरअसल डेंगू-मलेरिया के रोजाना सामने आ रहे मामलों को देखते हुए भी अस्पताल प्रबंधन ने सावधानी नहीं बरती।
बच्चों के इस हॉस्पिटल के कूलर में डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा बिलबिलाते मिले। निरीक्षण करने पहुंची नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मच्छर के लार्वा मिलने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 5 हजार का जुर्माना वसूला
टार्च मारी तो बिलबिलाने लगे
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि ओमेगा अस्पताल में जांच के दौरान कूलर में मच्छरों के लार्वा भारी मात्रा में पाए गए। टार्च की रोशनी में लार्वा बिलबिलाते मिले। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 5 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। इसी तरह नेशनल अस्पताल में भी जांच की यहां कूलर साफ मिले
हॉस्टल, पार्लर का भी कटा चालान
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता के नेतृत्व में आरसी हॉस्टल, अग्रवाल हॉस्टल, गुप्ता गर्ल्स हॉस्टल, स्मृति हॉस्टल, डॉॅ.मुखर्जी हास्पिटल, श्रंगारिया ब्यूटी पार्लर, बिरयानी हाउस, राइट टाउन क्षेत्र में जांच की
यहां भी कूलरों में लार्वा मिले। संबंधितों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। विदित हो कि शहर में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के सामने आ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम के प्रकाश विभाग में मिले लार्वा, प्रभारी से वसूला 5 हजार का जुर्मानानगर निगम ने गुरुवार को निगम परिसर में लगे कूलरों की जांच कर कूलर हटवाए तो पाया कि प्रकाश विभाग के कूलरों में अभी पानी भरा था। इसमें मच्छरों के लार्वा तैरते मिले। निगमायुक्त आशीष कुमार को जब यह पता चला तो उन्होंने प्रकाश विभाग प्रभारी और कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे पर कार्रवाई कर 5 हजार का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए
0 टिप्पणियाँ