धनतेरस से चार दिन पहले पड़े दो दिवसीय पुष्य नक्षत्र के पहले दिन सोम पुष्य नक्षत्र में जमकर खरीदारी हुई। देर रात्रि तक बाजार भी गुलजार रहा। सुबह से ही रौनक छाई रही लेकिन शाम होते तक भीड़ देखते ही बन रही थी। इसके बाद भी पुष्य नक्षत्र में शुभता की कामना से खरीदारी करने को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सोमवार और मंगलवार को पड़ने वाले नक्षत्रों के महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र के योग के पहले दिन सोमवार को बाजार में रौनक बनी रही। जहां रंग-बिरंगी रोशनी से बाजार आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं खरीदी के साथ मिलने वाले ऑफर और छूट के साथ लोगों में भी जमकर उत्साह था
दो दिवसीय पुष्य नक्षत्र के संयोग में जहां बाजार में रौनक रही। वहीं दूसरे दिन भी इसी शुभ संयोग में बाजार गुलजार रहेगा। जो पहले दिन खरीदी नहीं कर पाए, उनके लिए दूसरे भी पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग खरीदी के उत्साह को दुगुना करेगा।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार पुष्य नक्षत्र हमेशा ही शुभ फलदायी होता है लेकिन धनतेरस से पूर्व पड़ने पर इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में धनतरेस के पूर्व पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र में बाजार में विशेष रौनक रही। वहीं व्यापारियों ने भी ग्राहकों का ऑफर के साथ स्वागत किया। इससे धनतेरस से पूर्व ही बाजार मां लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा हुई। इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, सराफा से लेकर रीयल इस्टेट, होम डेकोर समेत कपड़ा बाजार तक रौनक रही
पल-पल लगता रहा जाम
बाजार में भीड़ देखते ही बन रही थी। गोलबाजार, सदरबाजार समेत शहर के मॉल में भी इसी तरह की स्थिति रही। इससे सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए जाम में फंसना पड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ा रहा था
सोने-चांदी की हुई खरीदारी
शुभ योग में सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हुई। इसमें आभूषण, सिक्के, बर्तन और गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा लोगों की पहली पसंद बनी रही। साथ ही लाइट वेट ज्वेलरी, अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, चांदी के पायल की भी मांग बनी रही। वहीं कुछ जगहों पर मेकिंग चार्ज में कुछ छूट का ऑफर और नई डिजाइन की वजह से महिलाओं में खासा उत्साह रहा
रीयल इस्टेट रहा गुलजार
रीयल इस्टेट में भी मकान और प्लॉट बुकिंग करने पर कई उपहारों की सौगात व छूट की स्किम मिलने से इसका बाजार भी गुलजार रहा। घर के सपनों को पूरा करने पर मिलने वाले उपहार की सौगात से लोगों ने इस महामुहूर्त के पहले दिन स्पॉट बुकिंग करवाई
ऑटोमोबाइल में रही रौनक
ऑटोमोबाइल में सबसे ज्यादा रौनक रही। ऑफरों के साथ दोपहिया व चारपहिया वाहनों की बुकिंग हुई। वहीं बड़ी संख्या में गाड़ियां शो रूम से निकली। इस बार नए-नए मॉडल की गाड़ियां लोगों ने काफी पसंद की। वहीं मंगलवार को भी पड़ने वाले पुष्य योग के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी पंसद के मॉडल और रंगों की गाड़ियों की भी बुकिंग करवाई है।
सजावटी सामान भी बिके
घर को नया रूप देने के लिए सजावटी सामान भी खूब बिके। इसमें प्रमुख रूप से रंग-बिरंगी लाइट, आर्टिफिशियल फूल, चीनी मिट्टी, कांच, लकड़ी के फ्लावर पॉट के साथ ही लैंप, झूमर समेत अन्य डेकोरेटिव आइटम की पूछ-परख बनी रही। इसके साथ ही फर्नीचर की भी मांग रही।
कपड़ा बाजार में भीड़
कपड़ा बाजार में जुटी भीड़ भी देखते ही बन रही थी। त्योहारों को देखते हुए नई-नई डिजाइन की साड़ियां, सूट, इवनिंग गाउन समेत बच्चों और बड़ों के लिए डिजाइनर ड्रेस की मांग रही।
सभी राशि वालों के लिए शुभ
दोनों दिन पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र सभी राशि वालों के लिए सुख-समृद्धि कारक है। इससे सभी राशि को लाभ मिलेगा और शुभता आएगी। ज्योतिष शास्त्र में इस मुहूर्त को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है।
बही-खातों की हुई खरीदी
परंपरागत रूप से पुष्य नक्षत्र में बही-खातों की भी खरीदी हुई। प्राचीन चलन के अनुसार व्यापारी धनतेरस से पूर्व पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र में बही-खातों की खरीदारी करते हैं और पूरे साल इसी में व्यापार के लेन-देन संबंधित सभी काम किए जाते हैं। इसी परंपरा को देखते हुए बही-खातों की भी खरीदारी व्यापारियों ने की
0 टिप्पणियाँ