Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाषायी विषय में भी प्रोजेक्ट वर्क शामिल होगा


भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाषायी विषय में भी प्रोजेक्ट वर्क शामिल होगा। विद्यार्थियों को हिंदी में महापुस्र्षों की जीवनी से लेकर व्याकरण पर आधारित तीन प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे। वहीं संस्कृत में श्लोक, दोहे और व्याकरण पर प्रोजेक्ट बनाना होगा। सभी विषयों में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट व नोटबुक तैयार करना होगा। इसमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू भी शामिल हैं। वहीं बारहवीं के कॉमर्स में प्रोजेक्ट वर्क को पिछले साल से जोड़ा गया है।


प्रोजेक्ट वर्क सभी विषयों में 15-15 अंक का होगा । वहीं सभी विषयों में 5-5 अंक का नोटबुक बनाकर देना होगा। बारहवीं के कॉमर्स में भी 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा और अगले साल से आर्ट्स के विषयों में भी प्रोजेक्ट वर्क शुरू किया जाएगा। वहीं बारहवीं के विज्ञान में प्रैक्टिकल 25 के बदले 30 अंक का होगा।


सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क का टॉपिक मंडल स्कूलों को भेजेगा। साथ ही इसका ब्लू प्रिंट (परीक्षा योजना) को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रोजेक्ट वर्क के अंक प्रैक्टिकल की तरह स्कूल ही बोर्ड को भेजेगा। हालांकि स्कूलों में इस संबंध में कोई तैयारी नहीं चल रही है। स्कूल बोर्ड से प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाले टॉपिक का इंतजार कर रहे हैं।


हिंदी में महापुस्र्षों की जीवनी पर प्रोजेक्ट


दसवीं के हिंदी विषय में महापुस्र्षों की जीवनी, रस-अलंकार, व्याकरण या कविता, कवि के दोहे पर आधारित प्रोजेक्ट बनाया जाता है। वहीं संस्कृत में श्लोक, नाटिकाएं या व्याकरण पर आधारित होगा। वहीं अंग्रेजी में भी पाठ्यपुस्तक पर आधारित प्रोजेक्ट होंगे।


दसवीं में इस तरह होगा


गणित - 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक


विज्ञान - 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रैक्टिकल


सामाजिक विज्ञान- 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक


हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत - 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक, 5 अंक


बारहवीं में इस तरह होगा


भौतिकी, रसायन व जीवविज्ञान - 70 का थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल, मैथ्स - 100 अंक का पेपर


कृषि, भूगोल व मनोविज्ञान व बायोटेक्नोलॉजी - 70 का थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल


इंफॉरमैटिक्स प्रैक्टिसेस- 70 अंक का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल


होमसाइंस - 70 अंक का थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल


पशुपालन, मुर्गी पालन व मत्सय पालन- 70 अंक का थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल


वाणिज्य में प्रोजेक्ट वर्क


व्यवसायिक अध्ययन- 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट


व्यवसायिक अर्थशास्त्र- 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट


बुक कीपिंग व अंकाउंटिंग - 80 अंक का थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट


इनका कहना है


बोर्ड परीक्षा से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश होंगे। उसे जल्द ही जारी किए जाएंगे।


एसके चौरसिया, पीआरओ, माशिमं


दसवीं में भाषा में प्रोजेक्ट वर्क शामिल करने से बच्चों को सभी विषयों में कांसेप्ट क्लियर होगा और आंतरिक ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा।


डॉ वंदना मिश्र, प्राचार्या, शासकीय हमीदिया कन्या उमावि क्रमांक-2


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ