बीजिंग। सरकार लगातार कोशिश करती है कि लोगों को धूम्रपान के खिलाफ सतर्क करें और बताए कि कैसे यह उनकी जान ले सकता है। सिगरेट के पैकेट्स पर डरावनी तस्वीरें छापने के बावजूद लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता और वो लगातार स्मोकिंग करते रहते हैं। धूम्रपान की वजह से आपके फेफड़ो और शरीर को हो रहे घातक नुकसान की सच्चाई बयां करेगा दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो देखकर डर के मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
धूम्रपान करने वाले के फेफड़े दिखाए गए हैं और उसमें नजर आ रहे फेफड़े एक धूम्रपान करने वाले ने दान किए हैं। जिन शख्स के यह फेफड़े हैं वो 52 साल का था और 30 सालों से धूम्रपान कर रहा था। उसकी हाल ही में मौत हो गई और उसके फेफड़े दान कर दिए गए।
अस्पताल के डॉक्टर चेन जिंगयू ने जब इन डोनेटेड फेफड़ों को देखा तो दूसरे शख्स को ट्रांसप्लांट करने से साफ मना कर गए। जिंगयू ने कहा कि देश में कईं लोगों के फेफड़े लगातार सिगरेट या दूसरे धूम्रपान की वजह से ऐसे होंगे। हमारी टीम ने इन फेफड़ों को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'देखिए इन फेफड़ों को, क्या अब भी आप सिगरेट पीना चाहेंगे।'
0 टिप्पणियाँ