देश की राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। बुधवार को पॉल्यूशन लेवल 'Severe' कैटेगरी से बढ़कर 'Emergency' कैटेगिरी में पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है। मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 'Severe' स्तर तक पहुंच गया था। गवर्नमेंट एयर क्वालिटी मॉनिटर SAFAR के मुताबिक बुधवार को दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर 'Severe Plus' या 'Emergency' कैटेगरी में पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस था जो सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान रहा है।
हवा की गति में कमी आने और तापमान गिरने से हवा ठंडी हो गई है। इस वजह से भी प्रदूषण बढ़ा है। वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल ब्यूरो (CPEB) के अनुसार मंगलवार को शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 425 रहा। सोमवार को शाम 4 बजे यह 360 था।
बता दें कि पीएम 2.5 के तहत 2.5 माइक्रोन व्यास से छोटे पार्टिकल फेफड़ों में गहरे तक जा सकते हैं इसके साथ ही यह खून में भी मिल सकते हैं जो सेहत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। दिल्ली की हवा में फिलहाल यह यह 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो सुरक्षित सीमा 0 से 60 से लगभग पांच गुना ज्यादा हैं।
प्रदूषण का यह स्तर उस वक्त सामने आया है जब दिल्ली सरकार ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर्व के मद्देनजर ऑड ईवन स्कीम से राहत दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में बवाना इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां AQI 458 था, इसी तरह वजीरपुर में 454, रोहिणी में 454, द्वारका सेक्टर-8 में 453 और आनंद विहार में AQI 450 था।
0 टिप्पणियाँ