अहमदाबाद। आज के दौर में माता-पिता अपने बच्चों पर उसकी मर्जी के खिलाफ पढ़ने के लिए जोर देते हैंं। कई बार बच्चे मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या भी कर लेते हैंं। लेकिन गुजरात के वड़ोदरा में ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है जिसमें एक करोड़पति परिवार का लड़का शिमला में जाकर एक होटल में बर्तन साफ करने का काम इसलिए कर रहा था कि उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी नहीं थी और उसके मां-बाप उसे इंजीनियर बनाना चाहते थे। इसलिए वह 14 अक्टूबर को घर छोड़कर भाग गया था।
वड़ोदरा जिले के पादरा में रहते एक करोड़पति तेल व्यापारी के पुत्र द्वारकेश ठक्कर (19) इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई करता है। वह गत 14 अक्टूबर के दिन घर से कालेज जाने के लिए निकला था। लेकिन इसके बाद घर नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब द्वारकेश नहीं मिला तो पादरा पुलिस थाने में उसके गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज करायी। मामला हाईप्रोफाइल होने से पुलिस ने जांच शुरु की। पुलिस जांच में द्वारकेश वड़ोदरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में एक Auto में से उतरते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उस ऑटो चालक से पूूछताछ की लेकिन द्वारकेश कहां गया इसका कुछ पता नहीं चला।
इस बीच पादरा पुलिस थाने में शिमाल के एक होटल मेनेजर का फोन आया। उसने कहा कि उसके होटल में 19 वर्षीय युवक द्वारकेश बर्तन साफ करता है। पादरा पुलिस को पता चल गया कि द्ववारकेश ठक्कर शिमला में है। पादरा पुलिस निरीक्षक एस.ए.करमूर ने तुरंत ही शिमला में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने गये कान्सटेबल सनासिंह गोहिर और हेड कान्सटेबल भूपेन्द्रसिंह महीड़ा का संपर्क किया। जिसके बाद शिमला में छुट्टी मना रहे दोनों पुलिस कर्मचारी द्ववारकेश की तलाश में निकल पड़े। दोनों होटल मैनेजर के पास पहुंचे।
होटल मैनेजर ने उन्हें बताया कि युवक के पहचान पत्र के आधार पर पादरा पुलिस थाने में उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए फोन किया तब उन्हें पता चला कि द्वारकेश घर छोड़कर भाग गया है। होटल मैनेजर ने कोन्सटेबल गोहिल व महीड़ा के बताया कि द्वारकेश यहां हाइवे पर होटल में बर्तन साफ करता है। पुलिस कर्मचारी हाइवे पर स्थित तमाम होटलों में जांच की और द्वारकेश ठक्कर की तस्वीर देकर कुछ भी पता चले तो उन्हें तुरंत सम्पर्क करने को कहा।इस बीच सोमवार दोपहर एक रिक्सा चालक ने कोन्सटेबल गोहिल को फोन कर कहा कि एक लड़का हाइवे के किनारे सो रहा है। इसके बाद वे वहां पहुंचे तो हाइवे पर सो रहा युवक द्वारकेश था। पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना पादरा पुलिस थाने में दी। जिसके बाद द्वारकेश के परिजन शिमला पहुंचे और द्वारकेश के अपने साथ लेकर आये।
0 टिप्पणियाँ