Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इस लड़की को अपने ही पसीने और आंसू से हो जाता है बुखार


वॉशिंगटन पानी के बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मगर, क्या आपने कभी सुना है कि किसी को पानी से भी अलर्जी होती है। नहाना तो दूर, पानी पीने में भी जान पर बन आती हो। यहां तक कि अगर पसीना निकले या आंसू निकले, तो त्वचा पर चकत्ते पड़ जाएं और बुखार या सिरदर्द होने लगे। अगर नहीं सुना, तो अब जान लीजिए कि यह सच है और इस दुर्लभ बीमारी का शिकार हो रही है 21 साल की लड़की टेसा हैनसेन-स्मिथ।


उसे पानी से एलर्जी है। वह जब भी रोती है या उसके शरीर से पसीना निकलता है, तो उसके शरीर में दर्दनाक दाने निकल आते हैं या चकत्ते पड़ जाते हैं। एक्वाजेनिक अर्टिकैरिआ (aquagenic urticaria) से पीड़ित हैं। इस बीमारी से दुनिया भर में 100 से कम लोग प्रभावित हैं। इसकी वजह से टेसा जब भी पानी के संपर्क में आती हैं, तो उन्हें माइग्रेन होने लगता है और पानी के संपर्क में आने के कुछ मिनटों के भीतर बुखार तक आ जाता है


इस एलर्जी की वजह से वह खेल नहीं खेल सकती हैं। इस बीमारी के बारे में उनकी डॉक्टर मां को पता चला था। वह महीने में दो बार ही नहाती हैं और पानी का एक घूंट पीने पर वह असहज महसूस करती हैं। कैलिफोर्निया की रहने वाली टेसा कहती हैं कि उन्हें मांसपेशियों में बहुत थकान महसूस होती है और उल्टी का एहसास होता है


यहां तक कि ज्यादा पानी वाले फलों और सब्जियों को खाने के बाद आमतौर पर मुझे यह बीमारी हो जाती है। यहां तक ​​कि पानी पीने से मेरी जीभ पर कट लग सकते हैं। 10 साल की उम्र में टेसा को इस एलर्जी से पीड़ित होने का पता चला था।


हालांकि, पहली बार उसे आठ साल की उम्र में इन बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे, जब नहाने के बाद उसके शरीर पर दाने निकल आते थे। शुरू में टेसा के माता-पिता ने सोचा कि यह किसी साबुन और शैंपू से एलर्जी की वजह से हो रहा था। मगर, बाद में पता चला कि यह एलर्जी पानी से थी


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ