सीहोर/नसरुल्लागंज नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन रोकने के लिए नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा का आंबा जदीद रेत पर दूसरे दिन भी रविवार को आंदोलन जारी रहा। इस दौरान रेत कारोबारियो से बाबा घिरे नजर आए। वहीं आंदोलन स्थल से 300 कदम की दूरी पर बड़ी मात्रा में रेत के ढेर लगे देखे गए। बाबा ने नवदुनिया से कहा कि अगर लाइफ जैकेट होती तो सारे घाटों का निरीक्षण करता। वहीं दूसरी ओर आंबा जदीद गांव में 200 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली व 50 से अधिक डंपर खाली खड़े रहे।
शनिवार को नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा साधु संतों के साथ नर्मदा नदी के आंबा जदीद घाट पहुंचे थे और वहां अपना डेरा डाला। रविवार को दिनभर बाबा यहीं पर डटे रहे। कम्प्यूटर बाबा से जब नवदुनिया ने पूछा कि आंबाजदीद रेत घाट पर आंदोलन कि या जा रहा है, वहीं दूसरी रेत खदानों की क्या स्थिति है, इसका अवलोकन आपके द्वारा अभी तक क्यों नहीं कि या गया तो उनका जवाब था कि मेरे पास लाइफ जैके ट नहीं है। इसलिए मैं नर्मदा में नौका विहार नहीं कर सकता
हालांकि बाबा ने कहा कि आंबाजदीद के अलावा दूसरे घाटों पर भी अब साधु संतों का डेरा लगा रहेगा, जो अवैध गतिविधि पर नजर रखेगा। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर पौधारोपण में भ्रष्टाचार, रेत के अवैध खनन को बढ़ावा देने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ पांच नहीं, बल्कि 25 साल शासन चलाएंगे, कमलनाथ सरकार से शिवराज सिंह चौहान को सीख लेना चाहिए।
रेत का धंधा बंद रहा, परेशान रहे कारोबारी
कम्प्यूटर बाबा के इस आंदोलन से आंबाजदीद सहित आसपास के तमाम घाटों से रेत का वैध व अवैध खनन पूरी तरह बंद रहा, जिससे रेत कारोबारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेत कारोबारियो के सैकड़ों वाहन खाली खड़े रहे, जो बाबा का आंदोलन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। बाबा ने कहा कि जब तक अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग जाती कम्प्यूटर बाबा अपने साधु संतों के साथ घाटांे पर इसी तरह बैठे रहेंगे
बाबा की खातिरदारी में लगे रहे अधिकारी-कर्मचारी
कंप्यूटर बाबा और अन्य साधु-संतों की सेहत नहीं बिगड़े इसके लिए स्वास्थ्य अमला नर्मदा घाटों पर तैनात है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीनदयाल चलित वाहन के माध्यम से बाबाओं की सेहत जांचकर उन्हें दवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान एसडीएम केके रावत, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार पीसी पाण्डे सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी, पुलिसकर्मी व राजस्व का अमला बाबा की खातिरदारी में व्यस्त देखा गया
0 टिप्पणियाँ